Explore

Search

December 6, 2025 6:27 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

बिना वीजा-पासपोर्ट के जशपुर में घूम रहा नाइजीरियन नागरिक पुलिस की गिरफ्त में

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर। जिले के गम्हरिया इलाके में मंगलवार रात को एक नाइजीरियन नागरिक को अवैध रूप से भारत में बिना वीजा और पासपोर्ट के घूमते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 29 मई की रात करीब 8 बजे सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गम्हरिया गर्ग उद्यान के पास एक काले रंग की स्कूटी (क्रमांक CG14MT7848) पर दो लोग घूम रहे हैं। इनमें से एक व्यक्ति अफ्रीकन मूल का प्रतीत हो रहा था। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को रोककर पूछताछ की। स्कूटी चालक ने अपना नाम राहुल खलखो (21), निवासी ग्राम कस्तूरा खूंटीटोली, थाना दुलदुला बताया। जबकि उसके साथ बैठे अफ्रीकन मूल के व्यक्ति ने अपना नाम गैरी पिता इकवाबोर (46), निवासी इंडम्बो ऑफ साकपोड़ा रोड, बैनी सिटी, नाइजीरिया बताया।

 

पुलिस द्वारा दस्तावेजों की मांग करने पर गैरी कोई वैध वीजा, पासपोर्ट या अन्य पहचान-पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाना लाया। पूछताछ में पता चला कि गैरी की एक महिला मित्र मुंबई में रहती है, जिसके माध्यम से वह जशपुर के खूंटीटोली घूमने आया था। पुलिस इस प्रकरण में विस्तृत जांच कर रही है।

 

सिटी कोतवाली पुलिस ने गैरी के खिलाफ विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। मामले में गैरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर में विदेशी नागरिक पाए जाने पर तुरंत संबंधित प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि आपके क्षेत्र में कोई विदेशी नागरिक आता है, तो फार्म नंबर C भरकर पुलिस को सूचित करें, ताकि कोई अवैध गतिविधि न हो सके।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment