Explore

Search

December 6, 2025 7:46 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

मानकों से खराब निकला Goel Tmt MSP Tmt, nakoda tmt,Hira Power & Steels Ltd. का सरिया, एप्रूवल सस्पेंड करने का नोटिस

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छत्तीसगढ़ की 4 स्टील कंपनियों को NHAI का नोटिस, गुणवत्ता मानकों के तहत मटेरियल सप्लाई नहीं करने पर मांगा जवाब

एनएचएआई ने 11 कंपनियों को नोटिस दिया है जिसमें छग की चार कंपनियां हैं। छग से श्री बजरंग पावर एंड इस्पात (गोयल टीएमटी), हीरा स्टील (कोर टीएमटी), नाकोड़ा टीएमटी और एमएसपी स्टील को नोटिस दिए गए हैं। मटेरियल के सैंपल थर्ड पार्टी टेस्ट में फेल हो गए। इसके अलावा अग्रवाल फाउंड्रीज, गैलेंट टीएमटी, प्राइम गोल्ड टीएमटी, कामछी इंडस्ट्रीज, एसआरएमबी सृजन प्रालि, शाकम्भरी इस्पात एंड पावर वेस्ट बंगाल और मैथन स्टील एंड पावर को भी नोटिस दिया गया है।

श्री बजरंग पॉवर एंड इस्पात से गोयल टीएमटी, हीरा स्टील ने कोर टीएमटी, नाकोड़ा टीएमटी और एमएसपी स्टील ब्रांड की सप्लाई अलग-अलग प्रोजेक्ट में की गई थी। मटेरियल के सैंपल थर्ड पार्टी टेस्ट में फेल हो गए, जिसके बाद अथॉरिटी ने नोटिस जारी किया है। TRP के पास नोटिस की कॉपी है। ये सभी कंपनी के एनएचएआई के प्रोडक्ट-मटेरियल सप्लाई की लिस्ट में इम्पैनल हैं।

छत्तीसगढ़ में मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, अगले सप्‍ताह ठंड बढ़ने की संभावना

NHAI ने एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज (NABL) से मान्यता प्राप्त लैब में टेस्ट कराया था। इसे थर्ड पार्टी टेस्ट कहा जाता है। लैब में मटेरियल का कैमिकल कंपोजिशन टेस्ट किया गया, जो मानकों के तहत नहीं पाया गया। लैब की रिपोर्ट के आधार पर ही अथॉरिटी ने शो कॉज नोटिस का कदम उठाया है। कंपनियों को नोटिस अथॉरिटी के 12 दिसंबर 2023 के सर्कुलर NHAI/TIC/PQ/2012-13/424 में दिए गए शर्तों के आधार पर दिया गया है।

इन प्रोजेक्ट में छत्तीसगढ़ की 4 कंपनियों ने TMT बार किया सप्लाई

एनएचएआई के नोटिस के तहत श्री बजरंग पॉवर एंड इस्पात कंपनी को महाराष्ट्र के भंडारा में एनएच 53 में वेनगंगा ब्रिज और भंडारा बाईपास में चल रहे सिक्स 6 रोड के काम में टीएमटी सप्लाई का काम मिला था। कंपनी ने गोयल टीएमटी ब्रांड की सप्लाई की थी। बजरंग पॉवर के अलावा हीरा स्टील को मध्यप्रदेश में भोपाल-सागर के बीच बरखेड़ी से गडपहारा में 4 लेन एनएच 146 में टीएमटी सप्लाई का काम मिला था। इसी तरह नाकोड़ा इस्पात को तमिलनाडु के एनएच 45 सी के निर्माण के लिए टीएमटी बार सप्लाई करना था। रायगढ़ की एमएसपी स्टील को कर्नाटका एनएखच 169 के तहत भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए टीएमटी सप्लाई का काम मिला था। इस सप्लाई को कंपनियों ने पूरा किया, लेकिन गुणवत्ता युक्त मटेरियल सप्लाई करने की जगह गुणवत्ताहीन प्रोडक्ट सप्लाई की गई। इसलिए मटेरियल टेस्ट में फेल हो गए।

कब होगा न्याय? पुलिस कस्टडी में पति की मौत…इंसाफ पाने पत्नी ने केंद्रीय मंत्री गहलोत से लगाई गुहार

बंगाल की 3, तमिलनाडु, मप्र, आंध्र और गुजरात की एक-एक कंपनी

एनएचएआई ने छत्तीसगढ़ की चार कंपनियों के अलावा आंध्रप्रदेश की नेल्लूर की अग्रवाल फाउंड्रीज कंपनी, गुजरात के कच्छ के गैलेंट टीएमटी, मध्यप्रदेश के ग्वालियर की प्राइम गोल्ड जेवीसी, तमिलनाडु के थिरुवल्लूर के कमाछी इंडस्ट्रीज, पश्चिम बंगाल के बर्दमान के एसआरएमबी सृजन कंपनी, शांकभरी इस्पात एंड पॉवर और मैथान स्टील एंड पॉवर कंपनी को नोटिस जारी किया है। इन कंपनियों ने देशभर में NHAI के अलग-अलग प्रोजेक्ट में मटेरियल सप्लाई की थी। हर कंपनी के मटेरियल की लैब टेस्टिंग होती है, उसके बाद ही प्रोजेक्ट के तहत कंपनियों को किए जाने वाले भुगतान प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है


हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है TheRuralPress.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment