Explore

Search

July 24, 2025 3:04 am

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्तीसगढ़ से अब 100 टन सब्जी जाएगी अयोध्या… CM साय ने किया ट्वीट कहा- राम काज करिबे को आतुर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर. भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से अब 300 टन चावल के बाद 100 टन सब्जी भेजने की तैयारी है. प्रदेश के प्रगतिशील किसान संघ ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलकर अयोध्या सब्जी भेजने की मंशा जाहिर की.

प्रगतिशील किसान संघ के संरक्षक मंडल के सदस्य मितुल कोठारी ने बताया कि प्रगतिशील किसान संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें कुम्हारी में होने वाले किसान मेले में आने का न्योता दिया. इस दौरान किसानों ने इच्छा जाहिर की कि वे 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान राम के प्राण प्रतिष्णा में भक्तों के लिए बनने वाले प्रसाद में अपनी तरफ से 100 टन सब्जी का योगदान देना चाहते है. किसानों के इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की.

इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट में लिखा है कि

राम काज करिबे को आतुर…

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, जिस पर हर सनातनी को गर्व है. मेरे प्रदेश के अन्नदाताओं ने भी राम काज के लिए अपने खेतों से उगाई गई 100 टन सब्जियां राम मंदिर निर्माण कार्य में योगदान स्वरूप भेजने का निर्णय लिया है. भगवान राम जन-जन हृदय में बसे हैं ऐसे में प्रभु श्रीराम के ननिहाल के किसानों का ये अगाध प्रेम और भक्ति का ये अद्भुत स्वरूप सराहनीय और वंदनीय हैं.

इस दौरान प्रगतिशील किसान संघ के अध्यक्ष विजेंद्र लोहान, पदाधिकारी हेमंत भाई गोहिल, दिलीप राठोड़, किसान मोर्चा के रवि मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment