जशपुर यूनिवर्सिटिज में अब छात्र साल में दो बार ले सकेंगे एडमिशन, UGC चेयरमैन ने दिया अपडेट UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अब देश की सभी यूनिवर्सिटिज में छात्र साल में दो बार एडमिशन ले सकेंगे। देश भर की यूनिवर्सिटीज और डिग्री कॉलजों में इस साल एडमिशन कराने जा रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। अब यूनिवर्सिटिज या कॉलेजों में छात्र साल में 2 बार एडमिशन ले सकेंगे। यूनिवर्सिटीज ग्रांट कमीशन (UGC) के चेयरमैन एम.जगदीश कुमार ने आज, 11 जून 2024 को इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक यूजीसी यूनिवर्सिटीज को अब ये छूट दी जाएगी कि वे साल में दो बार एडमिशन प्रक्रिया आयोजित कर सकें।
