Explore

Search

December 8, 2025 2:56 am

LATEST NEWS
Lifestyle

अब टैक्स भरना हुआ आसान: आयकर विभाग ने शुरू की ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

नई दिल्लीकरदाताओं के लिए राहत भरी खबर है। अब टैक्स भुगतान के लिए बैंकों की कतारों और फॉर्म भरने की झंझट से मुक्ति मिल गई है। आयकर विभाग ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू कर दी है, जिससे टैक्स भरना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान, तेज और सुरक्षित हो गया है।

 

आयकर विभाग ने बयान जारी कर कहा है— “‘ई-पे टैक्स’ सुविधा करदाताओं के लिए कर भुगतान को एक सुंदर, कुशल और परेशानी मुक्त प्रक्रिया बनाती है।”

 

 

 

विभाग ने कहा कि अब करदाता अपने घर बैठे ही डिजिटल माध्यम से टैक्स भर सकते हैं। लंबी लाइनों में लगने, थकाऊ दस्तावेज़ों से जूझने और आखिरी समय की परेशानियों से छुटकारा पाने का यह सशक्त जरिया है।

 

डिजिटल इंडिया की दिशा में अहम कदम

विभाग ने बताया कि यह सुविधा विशेष रूप से व्यक्तिगत करदाताओं और छोटे व्यवसायों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है। इससे टैक्स भुगतान में आने वाली बाधाएं दूर होंगी और समय पर टैक्स भरने की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।

 

“यह पहल न केवल डिजिटल सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि कर प्रशासन को आम नागरिकों के और भी करीब लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है,” विभाग ने कहा।

 

 

 

क्या है ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा का लाभ?

 

24×7 टैक्स भुगतान की सुविधा

 

मोबाइल और कंप्यूटर से सीधा भुगतान

 

लंबी कतारों और बैंक विज़िट से मुक्ति

 

टैक्स फॉर्म भरने की जटिलता खत्म

 

भुगतान का डिजिटल रिकॉर्ड उपलब्ध

 

 

कैसे करें उपयोग?

करदाता www.incometax.gov.in पोर्टल पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं। वहाँ ‘ई-पे टैक्स’ विकल्प पर क्लिक करके निर्देशों का पालन करते हुए अपना भुगतान पूरा किया जा सकता है।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment