Explore

Search

December 6, 2025 11:10 am

LATEST NEWS
Lifestyle

गैर मान्यता स्कूलों के खिलाफ एनएसयूआई ने काली पट्टी बांध घेरा डीआईओ कार्यालय का किया घेराव

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर राजधानी रायपुर में गैर मान्यता स्कूलों के खिलाफ एनएसयूआई ने काली पट्टी बांध घेरा डीआईओ कार्यालय का किया घेरावरायपुर में तीन से से ज़्यादा ग़ैर मान्यता के प्राइवेट स्कूल संचालित है जिनमे न फ़ीस नियामक लागू है न आरटीई की छात्र है कृष्णा किड्स एकाडमी और चैतन्य टेक्नो स्कूल जैसे गैर मान्यता स्कूलों का संचालन शिक्षा विभाग की साँठ गाँठ से किया जा रहा है एनएसयूई ने ज़िला शिक्षा अधिकारी से कहा कि नये सत्र में इन ग़ैर मान्यता वाले स्कूलों को नियमानुसार मान्यता तो नहीं तो बंद करो रायपुर के ग़ैर मान्यता वाले स्कूलों को नियमानुसार मान्यता देने या बंद करने की माँग को लेकर छत्तीसगढ़ एनएसयूई ने ज़िला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया प्रदेश प्रभारी हेमंत पाल और प्रदेश सचिव कुणाल दुबे ने आरोप लगाया की राजधानी में गली मोहल्ले में केपीएस के अनेक गैर मान्यता स्कूल चलाया जा रहा है एनएसयूआई लगातार इसकी सूचना कारवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को देते रहा है पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई कारवाई नही किया जाता है जिसको लेकर एनएसयूआई ने काली पट्टी बांध कर डीआईओ कार्यालय का घेराव किया है।नियमानुसार छत्तीसगढ़ अशासकीय स्कूल विनिमयन अधिनियम 1975. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत मान्यता प्राप्त किया बिना रकूल का संचालन किया जा रहा है, इन स्कूलों में फीस नियामक अधिनियम 2020 का भी पालन नहीं किया जा रहा है.अगर नये सत्र में स्कूल खुलने तक ऐसे गैर मान्यता स्कूलों को मान्यता नहीं मिला तो एनएसयूआई ऐसे स्कूलों पर तालाबंदी करेगी ।प्रदर्शन में प्रदेश सचिव कुणाल दुबे मोनू तिवारी , वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे, जिला सचिव गावेश साहू विधानसभा उपाध्यक्ष विकाश पांडे, मनीष बांधे,तनिष्क मिश्रा अंकित बंजारे , आदि मौजूद थे।

Asif Hassan
Author: Asif Hassan

Leave a Comment