Explore

Search

August 4, 2025 8:38 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज धमतरी में बनारस की तर्ज पर भोलेनाथ की भव्य बारात निकली

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

धमतरी. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज धमतरी में बनारस की तर्ज पर भोलेनाथ की भव्य बारात निकली. ब्रम्हाण्ड के सबसे सुंदर दुल्हे की इस बारात में भूत-पिशाच, अघोरी और देवी देवता भी शामिल हुए. इस भव्य बारात में भगवान शिव और मां पार्वती की वेशभूषा में कालाकारों ने अद्भुत नृत्य प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ के आंगा देव, बस्तरिया नृत्य से इस बारात की शोभा और भी बढ़ गई, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे थे. भगवान भोलेनाथ की भव्य शाही 1बारात  शहर के विंध्यवासिनी मंदिर से निकली और सदर बाजार होते हुए मकई चौक, शिव चौक होते हुए शहर भ्रमण कर इतवारी बाजार स्थित श्री बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में खत्म हुई. महादेव की बारात में कोलकाता, दुर्ग के कलाकारों ने देवी देवता और भूत पिशाच वेशभूषा में अनोखी प्रस्तुति दी, जो आकर्षण का केंद्र रहे. यह भव्य आयोजन हर साल की तरह प्राचीन बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर समिति ने किया था. 

धमतरी के बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर 

शहर के सबसे प्राचीन शिव मंदिरों में से एक, इतवारी बाजार स्थित श्री बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर, जो 1400 साल पुराना है, में इस बार महाशिवरात्रि पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस मंदिर की समिति पिछले 5 वर्षों से भोलेनाथ की भव्य बारात का आयोजन करती आ रही है.

5 दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव

बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर इस बार पांच दिवसीय आयोजन किया गया. इस महोत्सव की शुरुआत 22 फरवरी से हुई, जब मंदिर में हल्दी रस्म का आयोजन हुआ. इसके बाद 23 फरवरी को मेहंदी समारोह और 24 फरवरी को मंगल गीत की प्रस्तुति हुई. महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व, 25 फरवरी को शिव जी की भव्य बारात निकाली गई, जिसमें विभिन्न झांकियों और धार्मिक प्रतीकों के माध्यम से बारात को और भी आकर्षक बनाया गया. यह बारात हर साल भक्तों का ध्यान आकर्षित करती है और लोग इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment