Explore

Search

July 25, 2025 4:29 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

आदिवासियों के धर्मांतरण की सूचना पर हडकंप, 40 ग्रामीण प्रशासन ने चिंहित किये जो आदिवासी से ईसाई धर्म अपना चुके

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छतरपुर। बागेश्वरधाम के पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के गृह जिले छतरपुर में आदिवासियों के धर्मांतरण की सूचना पर हडकंप मच गया। खबर की सच्चाई जानने के लिये प्रशासन की टीम रामगढ़ गांव पहुंची। बिजावर के बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला भी प्रभावित गांव पहुंचे और जांच टीम से मामले की जानकारी ली। शाहगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ में बिजावर एसडीएम के साथ राजस्व अमला सहित पुलिस गांव पहुंची और आदिवासी क्षेत्र में ग्रामीणों से बात की। ऐसे 40 ग्रामीण प्रशासन ने चिंहित किये जो आदिवासी से ईसाई धर्म अपना चुके है। इसमें कुछ परिवार 23 साल पहले झाबुआ जिले से विस्थापित होकर  यहां आकर बसे है।

एसडीएम ने सभी की गहराई से जांच की और पाया कि यह कई वर्षों से ईसाई धर्म अपना चुके है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि दमोह से ईसाई मिशनरियों का आदिवासी गांवों में आना जाना है। वही लोग आदिवासियों को धर्म परिवर्तन के लिये लालच देते हैं। ईसाई धर्म अपना चुके लोग इस बात से इंकार कर रहे है कि उन्हें किसी तरह का लालच दिया गया है। दमोह जिले में  कई मामले धर्म परिवर्तन के आ चुके है। दमोह की ईसाई मिशनरी संस्था के लोगों का इन गांवों में जाना आना है। बीजेपी  विधायक ने ईसाई बन चुके आदिवासी ग्रामीणों के साथ दो तीन दिन के अंदर गांव में बैठक करने की बात कही है।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment