जशपुर। बाबा भगवान राम ट्रस्ट, जशपुर द्वारा 10 अगस्त 2025, दिन रविवार को “अघोर पीठ”, वामदेव नगर, गम्हरिया आश्रम, जशपुर में निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सूर्योदय से पूर्व प्रारंभ होगा और इसमें मिर्गी रोगियों का उपचार फकीरी एवं आयुर्वेदिक पद्धति से अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा।
इस विशेष शिविर में दवा का वितरण रविवार को सुबह 4:00 बजे से सूर्योदय से पहले तक किया जाएगा। मरीजों को सूचित किया गया है कि वे एक दिन पूर्व यानी 9 अगस्त 2025, शनिवार को ही शिविर स्थल पर उपस्थित हो जाएं। ऐसे सभी मरीजों के लिए ट्रस्ट द्वारा रात्रि निवास और भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।
मरीजों के लिए यह अनिवार्य है कि वे किसी एक सहायक परिजन के साथ उपस्थित हों, ताकि देखभाल में कोई कठिनाई न हो। आयोजकों द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह दवा गर्भवती महिलाओं के लिए उपयुक्त नहीं है, अतः वे शिविर में सम्मिलित न हों।
यह चिकित्सा शिविर “अघोर पीठ”, वामदेव नगर, गम्हरिया, जशपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक मरीजों के लिए संपर्क हेतु निम्नलिखित मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं — 7000989007, 7007256988, 9718286111, और 9425251701।
अघोर पीठ, जशपुर सड़क मार्ग से आसानी से पहुँचा जा सकता है। अंबिकापुर से इसकी दूरी लगभग 140 किलोमीटर, बिलासपुर से 356 किलोमीटर, रायपुर से 480 किलोमीटर, रांची (झारखंड) से 150 किलोमीटर तथा झारसुगुड़ा (ओडिशा) से लगभग 160 किलोमीटर है।
इस शिविर का आयोजन बाबा भगवान राम ट्रस्ट, जशपुर द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मिर्गी जैसी जटिल बीमारी से पीड़ित गरीब और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क और प्रभावशाली उपचार प्रदान करना है। शिविर में भाग लेने वाले सभी मरीजों से आग्रह किया गया है कि वे समय पर पहुंचे और नियमों का पालन करें।
