Explore

Search

December 6, 2025 9:20 am

LATEST NEWS
Lifestyle

*सुनिधि चौधरी की सुरीली आवाज़ पर झूमा जशपुर, अस्क गरबा महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब*

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुरनगरः शहर के श्रीहरि कीर्तन भवन में चल रहे अक्स गरबा महोत्सव में इन दिनों प्रतिभागी उत्साहपूर्वक शामिल हो रहे हैं। रविवार को गरबा महोत्सव के पहले दिन झारखंड की प्रसिद्व लोक गायिका सुनिधि चौधरी की सुरीली आवाज का जादू में युवा जमकर झूमे। सुनिधि चौधरी ने मन ले आया झूम-झूम नाचे पंखुडियां गाने से शहरवासियों का मन जीत लिया। सुनिधि चौहान की आवाज में शहर के युवा देर रात तक गरबा नृत्य में झूमते रहे। उनके साथ मिस झारखंड प्रियंका लकड़ा भी शहरवासियों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए गरबा करती रही। इसके साथ टीवी रियलीटी शो बैटल आफ बैश फेम आदर्श गुप्ता ने भी गरबा महोत्सव में संगीतमय प्रस्तुती दी। आदर्श गुप्ता मूल रूप से जशपुर के निवासी है। उनके गृह नगर में युवाओं ने आदर्श की सुरीली गीतों का भरपूर आनंद उठाया। अक्स ग्रुप के अभिषेक शर्मा ने बताया कि गरबा महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में भारत की सनातन परम्परा और संस्कृति से परिचय कराना है। युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए समिति महोत्सव में बेहतर परिधान धारण करने वाले और नृत्य करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर रही है। उन्होनें बताया कि प्रशिक्षण के दौरान 50 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जा रहा था। इसे अब बढ़ा कर सौ कर दिया गया है। उन्होनें बताया कि पुरस्कृत होने वाले सौ प्रतिभागियों में से लाटरी निकाल कर एक प्रतिभागी को प्रतिदिन सोने की प्रतिमा भेंट दी जा रही है।

*आज अर्चना गोस्वामी देगीं प्रस्तुती*

मंगलवार को अक्स गरबा महोत्सव में देश की प्रसिद्व गायिका अर्चना गोस्वामी अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरेगी। टीवी रियलीटी शो सुर संग्राम की विजेता अर्चना गोस्वामी पिछले साल भी इस कार्यक्रम में प्रस्तुती दे चुकी है। समिति के अतुल मंुदड़ा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के स्वयंसेवक दिन-रात जुटे हुए है।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment