जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए वर्ष 2023 में हुए अपहरण और लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी वकील खान को झारखंड के गुमला जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2023 में कुनकुरी निवासी ट्रांसपोर्टर नंदन गुप्ता का अपहरण कर उसे झारखंड के रांची ले जाया गया था। वहां उसके एटीएम कार्ड से पिन कोड लेकर दो लाख सत्तर हजार रुपये निकाल लिए गए थे। पीड़ित से मोबाइल, पर्स, चेन और कार की चाबी भी लूटी गई थी। यह साजिश ट्रक ड्राइवर नौसाद अंसारी ने रची थी, जो पहले ही गिरफ्तार होकर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस की तकनीकी टीम और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी वकील खान की लोकेशन गुमला में पाई गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम रवाना हुई और आरोपी को टोटो गांव से पकड़ लिया गया।
आरोपी वकील खान उर्फ अकील खान, पिता शकील खान, उम्र 27 वर्ष, निवासी टोटो, थाना टोटो, जिला गुमला है। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया और सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इस पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी राकेश यादव, उप निरीक्षक संतोष तिवारी, नसीरुद्दीन अंसारी, प्रधान आरक्षक दलेश्वर यादव और आरक्षक जितेंद्र गुप्ता की विशेष भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
