Explore

Search

July 25, 2025 3:29 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” : 4 गुमशुदा नाबालिक बच्चियों और 1महिला को परिजनों से मिलाया, आरोपी गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर जशपुर पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत एक सप्ताह के भीतर चार गुमशुदा बच्चियों को ढूंढकर परिजनों को सौंपकर उनके चेहरों पर मुस्कान लौटा दी। थाना सन्ना क्षेत्र से एक नाबालिक बच्ची को मुंबई से सकुशल बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना सन्ना, फरसाबहार और पत्थलगांव थाना क्षेत्रों में दो नाबालिक बच्चियों और एक बालिग महिला को पुलिस ने ढूंढ निकाला।

 

थाना सन्ना क्षेत्र के मामले में 11 मई को दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने नाबालिक बच्ची को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से बरामद किया। आरोपी आनंद राम ने शादी का झांसा देकर बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया था। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2), 87, 64(2)(एम) और 4,6 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

 

फरसाबहार थाना क्षेत्र में एक नाबालिक बच्ची और एक महिला को भी ढूंढ निकाला गया। दोनों परिजनों की बिना बताए घर से चली गई थीं। वहीं, पत्थलगांव क्षेत्र में 13 वर्षीय बच्ची को सीतापुर (अंबिकापुर) में एक परिवार ने सुरक्षित रखा था, जिसे पुलिस ने वापस लाकर परिजनों को सौंप दिया।

 

जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि अब तक 160 गुमशुदा बच्चों को ढूंढकर उनके परिवारों को सौंपा जा चुका है। पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” लगातार जारी रहेगा।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment