:जशपुर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगातार गुमशुदा बच्चों को खोजने में सफलता प्राप्त कर रही है। इसी अभियान के तहत तपकरा थाना क्षेत्र की दो नाबालिग बच्चियों को महज कुछ घंटों में खोजकर सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गुमशुदा बच्चों की खोज में लगातार सक्रिय है। इस अभियान के तहत अब तक 153 बच्चों को परिवारों से मिलाया जा चुका है।
घटना का विवरण
26 मार्च 2025 को तपकरा थाना क्षेत्र के एक गांव से दो 17 वर्षीय नाबालिग बच्चियों के अचानक घर से जाने की सूचना उनके परिजनों ने दर्ज कराई। परिजनों ने पहले खुद उन्हें तलाशने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही तपकरा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए गुम इंसान दर्ज कर जांच शुरू की। बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बच्चियों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई।
मुखबिर तंत्र, टेक्निकल टीम और परिजनों के सहयोग से जानकारी मिली कि दोनों बच्चियां उड़ीसा के एक गांव में हैं। पुलिस की टीम तुरंत वहां पहुंची और उन्हें सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वे घरवालों से किसी बात पर नाराज होकर बिना बताए रिश्तेदार के घर चली गई थीं।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस कार्य में तपकरा थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कौशिक, सहायक उप निरीक्षक अनिल सिंह कामरे, आरक्षक हरिनंदन साय, नीलम साय पैंकरा और महिला आरक्षक पुष्पा पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत जशपुर पुलिस की यह सफलता एक बार फिर साबित करती है कि बच्चों की सुरक्षा और पुनर्मिलन के लिए यह अभियान कारगर साबित हो रहा है।







