जशपुर जशपुर पुलिस को ऑपरेशन शंखनाद के तहत पशु तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक साथ दो मामलों में कार्रवाई करते हुए 21 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया है तथा कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक फरार आरोपी भी शामिल है जो पहले से ही एक अन्य मामले में वांछित था।
पहला मामला : चौकी दोकड़ा क्षेत्र
दिनांक 16 मई को दोकड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गौवंशों को रेबड़ा जंगल के रास्ते झारखंड की ओर ले जा रहे हैं और दो लोग लाल रंग की किया सोनेट कार में बैठकर मार्गदर्शन और रेकी कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में टीम ने तत्काल घेराबंदी कर तीन आरोपियों —
1. ललिंदर राणा (34 वर्ष),
2. सुनील टेटे (31 वर्ष),
3. राजेश बीलूंग खड़िया (35 वर्ष),
को पकड़ा और 21 नग गौवंशों को बरामद किया।
इसी दौरान किया कार में सवार दो लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर एक आरोपी मो. नजीबुल्लाह हुसैन (34 वर्ष), निवासी बन डेगा, जिला सुंदरगढ़ (उड़ीसा) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को मौके से 14 लाख की कीमत वाली किया सोनेट कार, 75 हजार रुपए नगद और एक मोबाइल मिला, जिसकी कुल कीमत 16 लाख 95 हजार रुपए आंकी गई। आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया। फरार आरोपी सरफराज आलम की तलाश जारी है।
दूसरा मामला : थाना दुलदुला क्षेत्र
दिनांक 6 जनवरी को ग्राम कांटासारू के पास पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 11 गौवंशों को बरामद किया था। तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए थे। जांच के दौरान एक आरोपी इमरान खान को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।
आगे की विवेचना में फरार आरोपी मुख्तार हक, निवासी मुर्गू, थाना सिसई, जिला गुमला (झारखंड) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह वही व्यक्ति है जो तस्करी में प्रयुक्त वाहन का मालिक भी है। मुख्तार हक आदतन अपराधी है, उसके विरुद्ध झारखंड में चोरी और अवैध खनन के मामले दर्ज हैं।
अब तक 800 से अधिक गौवंशों को कराया गया मुक्त
जशपुर पुलिस द्वारा संचालित ऑपरेशन शंखनाद के अंतर्गत अब तक 800 से अधिक गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जिले में पशु तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी है।
इस पूरे अभियान में दोकड़ा चौकी प्रभारी अशोक यादव, थाना प्रभारी विवेक भगत समेत पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही।
