Explore

Search

December 6, 2025 7:00 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

अखंड अष्टप्रहरी नाम संकीर्तन महायज्ञ बटूराकछार में शामिल हुई गोमती सायकिलकिला मंदिर एवं वनदेवी मंदिर में किया दर्शन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

पत्थलगांव। विधायक गोमती साय सोमवार को पत्थलगांव ग्रामीण भाजपा मंडल अंतर्गत ग्राम बटूराकछार में आयोजित अखंड अष्टप्रहरी नाम संकीर्तन महायज्ञ में शामिल होने पहुंची। श्रीमती साय ने कहा कि अखंड अष्टप्रहरी नाम संकीर्तन महायज्ञ पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में आयोजित किया जाता है। हम सनातन धर्म के अनुयायी है। प्रभु राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है। प्रभु राम का संकीर्तन पूरे गांव व आस पास के सभी गांवों में सुख शांति प्रदान करता है।नवरात्रि के पावन पर्व पर पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय किलकिला मंदिर एवं वनदेवी मंदिर में दर्शन करने पहुंची। श्रीमती साय ने कहा कि आज नवरात्रि की सप्तमी माँ कालरात्रि का दिन है। माँ कालरात्रि पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र वासियों, जशपुर जिलावासियों एवं प्रदेशवासियों को सुख संवृद्धि प्रदान करे। इस अवसर पर पत्थलगांव ग्रामीण भाजपा मंडल प्रभारी हरजीत सिंह, ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष चमर साय, महेश गुप्ता सहित ग्रामीण भाजपा मंडल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Asif Hassan
Author: Asif Hassan

Leave a Comment