Explore

Search

July 25, 2025 6:09 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जल्द होगी संस्कृत शिक्षक पद पर लंबित पदोन्नति,मिडिल एच एम तथा अन्य विषयों के रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति को लेकर संयुक्त संचालक से मिला शालेय शिक्षक संघ

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

दुर्ग/ छग शालेय शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में कवर्धा शालेय शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल संयुक्त संचालक, सम्भागीय कार्यालय लोक शिक्षण से मिलकर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान का प्रयास किया। इस प्रतिनिधि मंडल में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता गजराज सिंह, कबीरधाम ज़िलाध्यक्ष शिवेंद्र चंद्रवंशी, चेतन प्रसाद साहू, प्रदीप मंडावी, अरविंद निर्मलकर, ओसन साहू, हीरालाल साहू, डूमन पटेल, मुकेश जायसवाल मौजूद थे।

संस्कृत विषय पर हाईकोर्ट ने लगी याचिका की खारिज : शाला संचालन समय सारणी में एकरूपता, ऑनलाइन अवकाश,उच्च शिक्षा हेतु अनुमति,नियमितीकरण आदेश व परामर्शदात्री समिति की बैठक जैसे विषयों पर शालेय शिक्षक संघ और जे डी के बीच हुई सार्थक चर्चा,जल्द समाधान का मिला आश्वासन

कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने बताया कि संयुक्त संचालक आर एल ठाकुर के समक्ष सर्वप्रथम संस्कृत शिक्षक के लंबित रिक्त पद पर शीघ्र पदोन्नति देने की मांग की गई। उल्लेखनीय है जिले में संस्कृत के अलावा सभी अन्य विषयों की पदोन्नति एक बार हो चुकी है, संस्कृत विषय पर पदोन्नति कोर्ट प्रकरण के कारण लंबित रही, माननीय हाईकोर्ट ने संस्कृत पर लगी याचिका खारिज कर दी है, जिससे फिर से संस्कृत विषय के पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जे डी ने शालेय शिक्षक संघ को आश्वस्त किया कि संस्कृत विषय के रिक्त पदों पर शीघ्र ही पदोन्नति दी जायेगी।

शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि इसके अलावा केवल ऑनलाइन छुट्टी आवेदन हेतु अनावश्यक दबाव बनाने वाले संस्थाप्रमुख व अधिकारियों की शिकायत की गई क्योंकि शालेय शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जब शिक्षा सचिव से मिला था तो स्पष्ट था कि अवकाश आवेदन ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनो स्वीकार्य होगा,जे डी स्वयं इस बात से सहमत दिखे और निर्देशित कर दोनो आवेदन स्वीकार करने की बात कही, सँगठन ने संविलियन पूर्व छूट्टी खाते में दर्ज छुट्टियों को कैरी फारवर्ड करने की मांग कर पिछली छुट्टियों को भी ऑनलाइन दिखाने की मांग की क्योंकि ये अर्जित अवकाश संविलयन प्राप्त शिक्षकों की पूंजी है और सेवा के दौरान अर्जित किये हैं।

शालेय शिक्षक संघ कवर्धा के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र चन्द्रवँशी व प्रदेश प्रवक्ता गजराज सिंह ने बताया कि संगठन ने उपरोक्त मुद्दों के अलावा मिडिल HM और शिक्षक के शेष रिक्त पदों पर पुनः पदोन्नति देने की मांग की,शाला संचालन समय 10 से 4 की एकरूपता पूरे सम्भाग में एक जैसे हो, लंबित उच्च शिक्षा अनुमति पत्र शीघ्र जारी करने, 2021में नियुक्त शिक्षकों का नियमितीकरण आदेश शीघ्र जारी करने तथा सभी जिलों में नियमित परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित करने की मांग किया गया जिसे संयुक्त संचालक ने शीघ्र समाधान करने की बात कही।

यह जानकारी चन्द्रशेखर तिवारी, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष,छग शालेय शिक्षक संघ ने दी हैं।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment