Explore

Search

August 2, 2025 12:43 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक रीसाइक्लिंग मशीन स्थापित, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने कोका-कोला और भारतीय रेलवे के सहयोग से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पीईटी बोतल क्रशिंग मशीन स्थापित कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है। सुपीरियर ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल के मार्गदर्शन और वाइस चेयरमैन विशाल अग्रवाल के नेतृत्व में, कंपनी की यूनिट नर्मदा ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड ने यह मशीन लगवाई, जिसका उद्देश्य प्लास्टिक कचरे को रीसाइक्लिंग कर स्वच्छ और हरित पर्यावरण को बढ़ावा देना है।मशीन का उद्घाटन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक प्रवीण पांडे ने किया। इस अवसर पर एक यात्री ने पहली बोतल क्रश की। उद्घाटन समारोह में नर्मदा ड्रिंक्स के निदेशक नवनीत गर्ग, एसईसीआर के उप मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक कौशिक मित्रा, बिलासपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक अनुराग सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।सीएचआरओ डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि यह मशीन यात्रियों को स्वयं प्लास्टिक बोतल क्रश करने की सुविधा प्रदान करेगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, “वाइस चेयरमैन विशाल अग्रवाल का मानना है कि व्यापार के साथ-साथ प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है। यह पहल उनकी पर्यावरण प्रेम और स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”रेलवे स्टेशनों पर प्रतिदिन हजारों प्लास्टिक बोतलों का उपयोग होता है, जो अक्सर इधर-उधर फेंक दी जाती हैं, जिससे पर्यावरण प्रदूषित होता है। यह मशीन प्लास्टिक कचरे को रीसाइक्लिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यात्रियों ने इस पहल की सराहना की और यात्री स्वयं बोतल क्रश कर इस अभियान में हिस्सा लिया।डॉ. मिश्रा ने रेलवे अधिकारियों, कोका-कोला, नर्मदा ड्रिंक्स के कर्मचारियों और यात्रियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment