Explore

Search

August 4, 2025 6:42 am

LATEST NEWS
Lifestyle

पीएम नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा: विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

 श्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के ग्राम मोहभट्ठा में आयोजित कार्यक्रम में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनके संचालन का शुभारंभ करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

बिजली और ऊर्जा परियोजनाएं

एनटीपीसी सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण- III (1x800MW) की आधारशिला, जिसकी लागत 9,790 करोड़ रुपये से अधिक।

सीएसपीजीसीएल की सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना (2X660MW) की शुरुआत, जिसकी लागत 15,800 करोड़ रुपये से अधिक।

560 करोड़ रुपये की लागत वाली पावरग्रिड की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण।

कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की सिटी गैस वितरण (CGD) परियोजना की आधारशिला।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) की 540 किमी लंबी विशाख-रायपुर पाइपलाइन (VRPL) परियोजना की आधारशिला।

रेलवे और सड़क परियोजनाएं

108 किमी लंबी सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला।

2,690 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 111 किमी लंबी तीन रेलवे परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण।

अभनपुर-रायपुर खंड में मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ।

छत्तीसगढ़ में भारतीय रेलवे के 100% विद्युतीकरण का राष्ट्र को समर्पण।

झलमला-शेरपार (37 किमी) और अंबिकापुर-पत्थलगांव (75 किमी) खंड को दो लेन में अपग्रेड करने की घोषणा।

कोंडागांव-नारायणपुर (47.5 किमी) खंड को दो लेन में अपग्रेड करने की आधारशिला।

शिक्षा और सामाजिक विकास परियोजनाएं

राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूल राष्ट्र को समर्पित।

रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) का शुभारंभ।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश।

कार्यक्रम का विस्तृत समय सारणी

2:30 PM – रायपुर एयरपोर्ट आगमन।

2:35 PM – हेलिकॉप्टर द्वारा बिलासपुर प्रस्थान।

3:30 PM – मोहभट्ठा सभास्थल आगमन।

3:30 – 4:30 PM – विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन।

4:45 PM – रायपुर के लिए प्रस्थान।

5:25 PM – रायपुर एयरपोर्ट आगमन।

5:30 PM – दिल्ली के लिए वायुसेना विमान से रवाना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा छत्तीसगढ़ के सामाजिक और आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment