Explore

Search

July 24, 2025 8:35 am

LATEST NEWS
Lifestyle

पुलिस की कार्रवाई : टमाटर के कैरेट में छिपाया था 8.62 करोड़ का गांजा, 2 तस्कर गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

माजदा वाहन में टमाटर की खाली कैरेट के नीचे छिपाकर महाराष्ट्र ले जाई जा रही 8 करोड़ 62 लाख रुपए के गांजे की खेप पुलिस के हत्थे चढ़ गई। तस्करों की शातिर चाल नाकाम हुई और ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही वाहन में भरा 1725 किलो गांजा 2 तस्करों से सिंघोड़ा पुलिस और सायबर सेल ने रेहटीखोल नाका के पास वाहन जांच के दौरान पकड़ा। मामले में आरोपियों के खिलाफ थाना सिंघोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई। 

जानकारी के अनुसार,  2 मार्च को मुखबिर की सूचना पर ओडिशा की ओर से आने वाले संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक गेरुए रंग की माजदा क्रमांक एमएच 21 बीएच 5855 को रोका गया। वाहन मे दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ में इन लोगों न वाहन के पीछे डाला में खाली कैरेट के नीचे गांजा रखना और से ओडिशा से महाराष्ट्र ले जाना बताया। जिन्होंने अपना नाम अविनाश म्हस्के पिता ज्ञानेश्वर म्हस्के (27) भिल्पुरी खुर्द जिला जालना महाराष्ट्र, संतोष पवार पिता भीमराव पवार (32) निवासी बंजर उमरद जिला जालना महाराष्ट्र का होना बताया।

यह हुआ बरामद

आरोपियों के वाहन से 50 नग प्लास्टिक बोरियों में 862 पैकेट खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ कुल वजन 1725 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 8,62,50,000 रुपए, माजदा ट्रक क्रमांक 2300000 रुपए, दो नग मोबाइल, नगद रकम 1500 रुपए कुल 8,85,71,500 रुपए के सामान जब्त किए गए। गौरतलब है कि वर्ष 2024 में अब तक 38 मामले में 75 आरोपियों से लगभग 31 क्विंटल गांजा जब्त किया जा चुका है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment