जशपुर जिले के मनोरा के ग्राम कुल्हुडीपा में खलिहान की पैरावट में आग लगाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की टांगी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी सुरेश कुजूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना चौकी मनोरा क्षेत्र के अंतर्गत हुई।
मृतक युवक का नाम अश्विन तिग्गा (उम्र 22 वर्ष) था, और उसकी मां तेरेसा तिग्गा ने 23 अप्रैल को चौकी मनोरा में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि 22 अप्रैल की शाम को अश्विन अपने साथियों के साथ घर से बाहर गया था, लेकिन वह रात को घर वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसकी मां ने बेटे की तलाश शुरू की और इस दौरान पता चला कि अश्विन का गांव के सुरेश कुजूर से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और चौकी मनोरा में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी सुरेश कुजूर को हिरासत में लिया। पूछताछ में सुरेश ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि घटना के दिन अश्विन और उसके साथियों ने उसके घर पर वाद विवाद किया था। इसके बाद सुरेश को अपने छोटे भाई से सूचना मिली कि उसके खलिहान में आग लगा दी गई है। इस पर वह टांगी लेकर खलिहान की ओर गया, जहां अश्विन से फिर से विवाद हुआ और गुस्से में आकर सुरेश ने अश्विन की जांघ में टांगी से दो वार कर दिए, जिसके कारण अश्विन की मौत हो गई।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी भी आरोपी से जप्त कर ली है। आरोपी सुरेश कुजूर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस मामले की जांच में चौकी प्रभारी मनोरा उप निरीक्षक श्री दिनेश कुमार पुरैना, सहायक उप निरीक्षक श्री बी के भगत, प्रधान आरक्षक प्रीतम टोप्पो, एडवर्ड जेम्स तिर्की, आरक्षक रविन्द्र पैंकरा और भीखाराम भगत की महत्वपूर्ण भूमि का रही है।
