Explore

Search

July 23, 2025 4:52 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

महिला के साथ, जान से मारने की धमकी देकर, जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.05.25 को थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत एक 29 वर्षीय प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया,कि वह दिनांक 28.05.25 को वह अपने पति, बच्चों, व गांव के कुछ व्यक्तियों के साथ अपने घर में में थी, उसके पति को कमर में दर्द रहता है, इसलिए वह बिस्तर पर लेटा हुआ था,कि इसी दौरान दोपहर लगभग 03.00 बजे के आसपास आरोपी राजेश्वर यादव उसके घर आया, और बोला कि वह दवाई बनाता है,उसके पति के कमर दर्द को ठीक कर देगा, कहते हुए, प्रार्थिया के पति के पास जाकर कुछ किया, फिर प्रार्थिया के हाथ में कुछ चावल देकर, उसके पति को बोला कि दवाई लेने के लिए उसकी पत्नी को उसके साथ एक तालाब के पास अकेले जाना पड़ेगा, जिस पर प्रार्थिया आरोपी राजेश्वर यादव के कहने पर उसके साथ दवाई लेने अकेले चली गई, इसी दौरान एक सुनसान जगह पर आरोपी के द्वारा प्रार्थिया के साथ अचानक मारपीट कर, जान से मारने की धमकी देकर, जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया गया। और आरोपी, प्रार्थिया को वहीं छोड़ कर भाग गया।

➡️ मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राजेश्वर यादव के विरुद्ध दुष्कर्म के लिए बीएनएस की धारा 64(1),116(2), व 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया, व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पता साजी की जाने लगी।

➡️आरोपी राजेश्वर यादव घटना कारित करने के पश्चात थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत एक जंगल में छिपा हुआ था, जिस की फरसाबहार पुलिस के द्वारा घेरा बंदी कर हिरासत में ले लिया गया।

➡️ पुलिस की पूछताछ पर आरोपी राजेश्वर यादव के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है

➡️ मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक श्री विवेक कुमार भगत, आरक्षक नीरज तिर्की, ईश्वर साय व महिला आरक्षक पुष्पा पैंकरा की सराहनीय भूमिका रही है।

 

*➡️मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जशपुर पुलिस महिलाओं के प्रति अत्यंत संवेदनशील है, महिला संबंधी अपराध में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।*

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment