Explore

Search

July 24, 2025 10:11 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कांग्रेस के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ के घर पुलिस का पहरा, पत्र लिखकर एसपी से मांगी थी सुरक्षा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बीते 18 मार्च को राजनादगांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के द्वारा आयोजित लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उपस्थिति में कांग्रेस के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ ने कांग्रेस सरकार के 5 साल के कार्यकाल को लेकर मंच पर अपनी भड़ास निकाली थी. इस पर दाऊ ने कहा कि उनके इस बयान के बाद उनके परिवार को जान का खतरा है. इसलिए जिले के एसपी को लिखित में सुरक्षा के लिए आवेदन दिया था. जिस पर शुक्रवार को घर में सुरक्षा के लिए एक जवान की ड्यूटी लगाई गई है.

पूर्व सीएम ने दाऊ को कहा था स्लीपर सेल

बता दें कि इस मामले में पूर्व सीएम बघेल ने सुरेंद्र दाऊ को कांग्रेस का स्लीपर सेल कहा था. जिस पर सुरेंद्र ने कहा कि उन्होंने सच्चई पूर्व सीएम के सामने रखी थी. अपनि बात अपने बड़े नेताओं के सामने रखना कोई गुनाह नहीं है. उन्होंने कहा कि 5 साल कांग्रेस की सरकार में जिले में अपने आप को बड़े नेता कहने वाले अब दिख नहीं रहे हैं और लोकसभा चुनाव में बाहर हैं.

दाऊ ने लगाया था उपेक्षा का आरोप

दरअसल, बीते 18 मार्च को मंच से दाऊ ने कहा था कि भूपेश सरकार में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बहुत उपेक्षा हुई. कोई भी काम नहीं हुआ. 5 सालो में कांग्रेस के जमीनी लेवल पर काम करने वाले कार्यकर्ताओ को पूछा नहीं गया. उन्होंने कहा कि राजनादगांव में विधायक और लोकसभा के प्रत्याशी बाहर के लोगों को बनाया जाता है, क्या कांग्रेस के स्थानीय नेता योग्य नहीं हैं.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment