Explore

Search

July 24, 2025 4:38 am

LATEST NEWS
Lifestyle

पुलिस ने गंज थाना क्षेत्र के गुरूनानक चौक स्थित होटल शुभम पैलेस में छापेमारी करके एक कमरे में जुआ खेलने के आरोप में 11 आरोपियों को पकड़ा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

raipur . पुलिस ने गंज थाना क्षेत्र के गुरूनानक चौक स्थित होटल शुभम पैलेस में छापेमारी करके एक कमरे में जुआ खेलने के आरोप में 11 आरोपियों को पकड़ा. इनके कब्जे से 65 हजार कैश व ताशपत्ती के अलावा 14 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. पुलिस ने दावा किया कि ज्यादातर आरोपी प्राइवेट बैंकों के कर्मी और इनसे जुड़े लोग हैं. फाइनेंशियल ईयर एंडिंग के आखिरी दिन दो आरोपियों ने बैंक वर्क के नाम पर होटल में रूम बुक कराया और इनमें से कई लोग जुआ खेलने बैठ गए. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एसीसीयू साइबर सेल व गंज पुलिस ने होटल में छापा मार दिया. रात को 12 बजे छापेमारी से होटल में हड़कंप मच गया. सभी आरोपियों को होटल से गंज थाने लाया गया. जुआ एक्ट के अलावा प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.

एसीसीयू इंचार्ज परेश पांडेय के मुताबिक जॉइंट टीम के छापे में आरोपी शिव कुमार देवांगन कुशालपुर विनोबा भावे नगर, प्रदीप बनर्जी सरस्वती नगर पंडरी, देव नारायण मिश्रा वसुंधरा नगर थाना डीडी नगर, कुलेश्वर देवांगन चन्द्रशेखर नगर पुरानी बस्ती, देवराज पाल जोरा लाभांडी, प्रकाश तिवारी कांदुल मुजगहन, सौरभ तिवारी सुन्दर नगर, सचिन्द्र सिंह टीचर्स कालोनी कोटा, पुलकित कुमार, पंकज कुमार एवं लक्की निर्मलकर बजरंग चौक टिकरापारा, गिरफ्त में लिए गए. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी निजी बैंकों से जुड़े लोग हैं और वित्तीय वर्ष के अंत पर पार्टी रखी थी. इस दौरान कुछ कर्मी हिसाब-किताब का मिलान भी कर रहे थे. होटल के 209 नंबर के कमरे में काफी लोग जमा हो गए तो पुलिस के मुखबिरों तक सूचना पहुंच गई. रात में 12 बजे के बाद छापेमारी भी कर दी गई.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment