Explore

Search

July 24, 2025 3:11 am

LATEST NEWS
Lifestyle

पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया अंधे कत्ल की गुत्तथी: 15 वर्षीय बेटी ने अपने पिता को ही मार डाला

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

 

जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र में 22 अप्रैल 2025 को एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया, जिसमें पुलिस की तत्परता और सूझबूझ ने मात्र 24 घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझा दी। इस मामले में मृतक व्यक्ति की 15 वर्षीय बेटी ही उसकी हत्यारी निकली।

हत्या का कारण सामने आया कि मृतक व्यक्ति शराब के नशे में अपनी पत्नी और बेटी को अक्सर प्रताड़ित करता था। घटना के दिन जब उसकी पत्नी मायके चली गई, तो शराब के नशे में लौटे मृतक ने अपनी बेटी से मारपीट शुरू कर दी। इससे परेशान होकर, उसकी बेटी ने घर में रखी टांगी से सिर पर वार कर उसे मार डाला।

इस घटना के बाद बेटी ने पड़ोसियों से कहा कि उसके पिता को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मार दिया। लेकिन पुलिस की जांच और गवाही के बाद, सच सामने आ गया। आरोपी बालिका ने खुद अपने अपराध को स्वीकार किया।

मृतक की बेटी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया और उसके खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया।

जशपुर पुलिस की तत्परता और संवेदनशील जांच ने इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश किया। थाना प्रभारी निरीक्षक आशोक शर्मा और उनकी टीम ने इस जघन्य हत्या की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment