Explore

Search

July 23, 2025 10:46 am

LATEST NEWS
Lifestyle

चौकी मनोरा के एक व सिटी कोतवाली के दो, तथा थाना कुनकुरी के एक पशु तस्करी के प्रकरण में पुलिस कर रही थी,तलाश, अंततः आया पुलिस की गिरफ्त में

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.11.24 को मनोरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति बोरो कोना, पोड़ी पटकोना के रास्ते 07नग गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक मारते पीटते हुए झारखंड की ओर ले जा रहे हैं, जिस पर मनोरा पुलिस के द्वारा घेरा बंदी कर गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया था, गौ वंश तस्कर पुलिस को देखकर जंगल का फायदा उठा कर भाग गए थे, पुलिस के द्वारा आरोपी तस्करों को चिन्हित कर लिया गया था। जिनकी पुलिस के द्वारा पता साजी की जा रही थी।

➡️इसी प्रकार थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कोतवाली पुलिस जशपुर के द्वारा क्रमशः दिनांक 19.1.24 व 26.04.25 को मुखबिर की सूचना पर क्रमशः ग्राम कुजरी के जंगल व फतेहपुर बैगा टोली से घेराबंदी कर 10 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया था, जिसमें भी आरोपी तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गए थे, पुलिस ने उन्हें चिन्हित कर लिया था। उक्त चारों प्रकरण में संलिप्त आरोपी फरार तस्कर दिलीप कुमार महतो उर्फ कलदीयूस महतो, उम्र 35 वर्ष, निवासी गोविंदपुर, जिला गुमला (झारखंड) की पुलिस के द्वारा लगातार पता साजी की जा रही थी कि इसी दौरान दिनांक 31.05.25 को पुलिस को मुखबीर के माध्यम से पता चला कि फरार आरोपी दिलीप, जशपुर के बस स्टैंड के पास घूमता हुआ दिखा है, जिस पर चौकी मनोरा व सिटी कोतवाली जशपुर की संयुक्त टीम के द्वारा जशपुर बस स्टैंड से आरोपी दिलीप को हिरासत में लिया गया।

➡️ पुलिस की पूछताछ पर आरोपी दिलीप कुमार महतो उर्फ कलदीयूस महतो, ने बताया कि वह घटना कारित कर मुंबई महाराष्ट्र चले गया था व अपने रिश्तेदार की शादी में अपने गांव गोविंदपुर आया था। वह थाना कुनकुरी में वर्ष 2023 में दर्ज एक पशु तस्करी के मामले में भी संलिप्त था।

*➡️ आरोपी दिलीप कुमार महतो उर्फ कलदीयूस महतो, उम्र 35 वर्ष, निवासी गोविंदपुर, जिला गुमला (झारखंड) के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।

➡️मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक श्री आशीष तिवारी, चौकी प्रभारी मनोरा उप निरीक्षक श्री दिनेश पुरैना, सहायक उप निरीक्षक श्री मनोज कुमार भगत, प्रधान आरक्षक एडवर्ड जेम्स तिर्की , वितीन भगत,आरक्षक जगजीवन यादव, व रविन्द्र पैंकरा की सराहनीय भूमिका रही है।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment