Explore

Search

August 2, 2025 12:41 am

LATEST NEWS
Lifestyle

पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी शनिवार की छुट्टी, लंबित प्रकरणों के निपटारे को डीजीपी के निर्देश

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

 

छत्तीसगढ़ पुलिसकर्मियों को छुट्टी को लेकर एक और झटका लगा है। पहले से ही छुट्टी की कमी से जूझ रहे जवानों को अब शनिवार को भी काम पर हाज़िर रहना होगा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) की ओर से शनिवार की छुट्टी अनिश्चितकाल के लिए निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है। इसके पीछे तर्क दिया गया है कि समय-सीमा में लंबित प्रकरणों का निराकरण आवश्यक है।

पुलिस मुख्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि कार्यालयीन कार्यों की महत्ता और संवेदनशीलता को देखते हुए सभी एडीजी अपनी शाखाओं में प्रत्येक शनिवार को उपस्थित रहेंगे। साथ ही शाखा प्रभारी और सहायक पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को भी शनिवार को कार्यालय में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।

फाइव डेज वर्किंग पर मंडराने लगा संकट

इस फैसले के बाद पुलिस महकमे में वर्षों से चल रही ‘फाइव डेज वर्किंग’ प्रणाली को गहरा झटका लगा है। शनिवार की छुट्टी खत्म होने की खबर तेजी से मंत्रालय और अन्य विभागों में भी फैल रही है, जिससे चर्चाएं तेज हो गई हैं कि अब अन्य विभागों में भी शनिवार की छुट्टी पर संकट आ सकता है।

जनता के काम न लटकें, इसलिए हो रहा बदलाव

सूत्रों के मुताबिक शासन का मानना है कि शुक्रवार को यदि जनता से जुड़े कार्य निपट नहीं पाते, तो वे सोमवार तक टल जाते हैं, जिससे जनता को अनावश्यक विलंब झेलना पड़ता है। ऐसे में कलेक्टोरेट जैसे जनसंपर्क कार्यालय शनिवार को खुले रहें, तो जनता को बड़ी राहत मिल सकती है।

हालांकि इस फैसले से पुलिसकर्मियों में असंतोष है, जो पहले ही अवकाश की कमी से मानसिक और शारीरिक तनाव का सामना कर रहे हैं। शनिवार की छुट्टी समाप्त होने से अब उनकी साप्ताहिक राहत भी खत्म हो गई है।

फिलहाल पुलिस महकमे में यह निर्णय लागू हो चुका है, लेकिन इसके असर और संभावित विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं।

 

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment