Explore

Search

August 4, 2025 9:27 am

LATEST NEWS
Lifestyle

प्रधानमंत्री का प्रवास 30 मार्च को, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उप मुख्यमंत्री

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर, उप मुख्यमंत्री एवं बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री ने मोहभठ्ठा में अधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को होने वाले प्रवास की तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने अब तक हुई प्रगति की जानकारी ली और सभी कार्यों को 25 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन छत्तीसगढ़, विशेष रूप से बिलासपुर के लिए ऐतिहासिक अवसर है। इसे यादगार बनाने के लिए प्रशासन को पूरी तत्परता से जुटने की जरूरत है। उन्होंने 25 से 29 मार्च तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए, जिसमें नवनिर्वाचित पार्षदों, पंचों, सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों को शामिल करने पर जोर दिया।

उन्होंने सभा स्थल, हेलीपेड, पार्किंग स्थल और सड़कों की तैयारियों का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव एवं बिलासपुर के प्रभारी सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह सहित राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment