Explore

Search

July 23, 2025 10:55 am

LATEST NEWS
Lifestyle

फ्लाईओवर से नीचे गिरी प्राइवेट बस, युवक की मौत, 16 यात्री घायल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

9 दिवसीय “श्रीमद् शिवमहापुराण कथा” का हुआ शुभारंभ…श्री कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़…

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में रविवार की रात सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से सवारियां लेकर आ रही प्राइवेट बस बल्लियां फ्लाईओवर से नीचे पलट गई, जिससे एक यात्री की मौत हो गई। 16 यात्री घायल हुए हैं। इनमें छह यात्रियों की हालत गंभीर बताई गई है। 

जानकारी के मुताबिक रात करीब साढ़े तीन बजे प्राइवेट बस दिल्ली से बरेली की ओर आ रही थी। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में बल्लियां फ्लाईओवर पर बस अचानक अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

फ्लाईओवर से नीचे गिरी बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, उसमें यात्री फंसे हुए थे। पुलिस ने यात्रियों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। हादसे में यात्री प्रेम किशन की मौत हो गई। 16 यात्री घायल हैं। इनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

ये यात्री हुए घायल 
1.अभिनव सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी असरफाबाद थाना महाराजगंज, रायबरेली ।
2.धीरेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी रैयापुर थाना ऊंचाहार, रायबरेली ।
3.अभिषेक सिंह पुत्र राजबहादुर निवासी रैयापुर थाना ऊंचाहार, रायबरेली ।
4.आकाश पुत्र राजबहादुर निवासी रैयापुर थाना ऊंचाहार, रायबरेली ।
5.मोहम्मद युसूफ पुत्र तुफैल अहमद निवासी ग्राम फजिलपुर थाना नवाबगंज, बरेली ।
6.अतुल सिंह पुत्र देवमणि निवासी ताजुद्दीनपुर थाना महाराजगंज, रायबरेली । 
7.सोहेल अली पुत्र कल्लूशाद निवासी मसीढबलीनगर थाना नवाबगंज, बरेली ।
8.साबिर अली पुत्र शकील शाह निवासी मसीढबलीनगर थाना नवाबगंज, बरेली ।
9.अनुज वर्मा पुत्र राकेश निवासी ग्राम समरौता, रायबरेली । 
10.हर्ष श्रीवास्तव पुत्र जयप्रकाश श्रीवास्तव निवासी बरूआ चौराहा रायबरेली । 

इन यात्रियों की हालत गंभीर 
1.अरन्जू देवी पत्नी सोनी निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली ।
2.गीता देवी पत्नी प्रमोद निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली ।
3.सोनू पुत्र प्रमोद निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली ।
4.शरीफ अहमद पुत्र शहीद अहमद निवासी रठमंजरी थाना देवरनियां जनपद बरेली ।  
5.सुमित गोस्वामी पुत्र रामलल्लन गोस्वामी निवासी ग्राम मुरैनी थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ।
6.अभय सिंह पुत्र राजकमल निवासी असरफाबाद थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ।

मृतक का नाम-पता
1.प्रेम किशन पुत्र मातादीन निवासी दौराला थाना मटोर जिला मेरठ ।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment