Explore

Search

December 6, 2025 5:56 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी नेता रोजगार और महंगाई पर बात नहीं करते

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बरात जा रही कार का टायर फटा, दूल्हे के भाई सहित पांच की मौत; तीन की हालत नाजुक

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज रविवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ग्राम मोहड़ और बालोद जिले के हथौद में चुनावी सभाएं ली। इस दौरान वो आक्रामक तेवर में दिखीं। बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीए मोदी और बीजेपी नेता रोजगार और महंगाई पर बात नहीं करते। 1200 रुपये में गैस सिलेंडर खरीदवाया गया। चुनाव आते देख 2 महीने पहले 400 कर दिया गया। बीजेपी राज में नाटक और नौटंकी की राजनीति चल रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मंच पर आते हैं, लेकिन जनता के बीच गांव में नहीं जाते। उनके घरों में नहीं जाते। महंगाई में जनता कैसे जी रही है। इंदिरा जैसी बड़ी नेता आपके घरों में गई थीं। मैं भी छोटे-छोटे गांव में जाती हूं, उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में गई। भाजपा नेता कहते हैं कि पीएम मोदी से बड़ा इस दुनिया में कोई नेता नहीं है। वह एक चुटकी में दुनिया का कोई भी जंग बंद करवा सकते हैं, तो अपने देश में महंगाई कम क्यों नहीं की? बेरोजगारी खत्म क्यों नहीं की? महिलाओं की मदद क्यों नहीं  की? हाथरस, उन्नाव और मणिपुर को देखिए , वहां क्या हुआ। महिलाओं के साथ पूरे देश के सामने उसके साथ अत्याचार हुआ। इस मामले में मोदी ने अपना मुंह क्यों फेर लिया?

'Politics of drama and drama is going on under BJP rule': said Priyanka Gandhi in chhattisgarh

प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी नेता देशभर में घूम-घूमकर कह रहे हैं कि हम 400 सीटें दीजिये, हम संविधान बदल देंगे। प्रधानमंत्री के इशारे पर संविधान बदलने की बात कह रहे हैं। आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन का अधिकार संविधान देता है। किसानों को वोट का अधिकार संविधान देता है। इसी संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं। क्या जरूरत है उसे बदलने के लिए। क्योंकि प्रधानमंत्री सिर्फ सत्ता चाहते हैं। वह चाहते हैं की जनता का अधिकार कमजोर और आरक्षण कमजोर हो जाये।

'Politics of drama and drama is going on under BJP rule': said Priyanka Gandhi in chhattisgarh

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने जनता से कहा कि आपके सामने बड़े-बड़े प्रदेशों के मुख्यमंत्री आते हैं, प्रधानमंत्री आते हैं लेकिन उन्हें यह एहसास नहीं होता यह जनता का आदर-सम्मान लेकर जाए। उन्हें जनता से सच बोलना चाहिए और उन्हें एहसास नहीं होता है उन्हें लगता है कि उन्हें जनता के सामने कुछ भी कहा दो, कितने भी झूठे वादे कर दो, जानता नहीं पूछेंगी। अपनी सत्ता, शोहरत और शान दिखाते हैं, लेकिन जनता के प्रति उनकी श्रद्धा नहीं है। देश की पुरानी परंपरा है हिंदू और आदिवासी धर्म की परंपरा है। इस देश की राजनीतिक परंपरा महात्मा गांधी की परंपरा थी। बीजेपी के नेता अहंकारी हो गये हैं। अपने आप को जनता से ऊपर समझ रहे हैं। अहंकार में इतना चूर है कि उनके आसपास के लोग उनको सच्चाई नहीं बताते। 

'Politics of drama and drama is going on under BJP rule': said Priyanka Gandhi in chhattisgarh

आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ने अपने अरबपति मित्रों के 16 लाख करोड़ के कर्ज माफ कर दिए, लेकिन किसानों के कर्ज माफ नहीं किया है। किसानों का 15 हजार करोड़ बकाया था, तो उन्हें नए संसद के लिए 2 हजार करोड़ खर्च कर दिया, लेकिन किसानों का बकाया नहीं दिया। जब किसान रो रहा था, आंदोलन कर रहा था तो प्रधानमंत्री अपने घर से बाहर नहीं निकले। दावा करते हुए कहा कि 600 किसान शहीद हुए तो प्रधानमंत्री अपने घर से बाहर नहीं निकले। पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि वो कभी हवा में उड़ते हैं, कभी समुद्र में तो कभी किसी और देश में दिखते हैं पर आपके घरों में नहीं दिखते है। आपके गांव में नहीं दिखे। आपके आंसू नहीं पोछते। यही है प्रधानमंत्री की असलियत। 

'Politics of drama and drama is going on under BJP rule': said Priyanka Gandhi in chhattisgarh

प्रियंका गांधी ने महिलाओं को साधते हुए कहा कि महिलाएं हर प्रकार की मुश्किलों का सामना करती हैं। सबसे ज्यादा मुश्किल महिलाओं को ही सामना करना पड़ता है। महतारी बहनों को सबसे ज्यादा परेशानियां होती हैं। वह समाज, परिवार का भार उठाती है। आज पेट्रोल 100 रुपये, डीजल 90, सोना 73 हजार, चांदी 90 हजार, दो पहिया वाहन एक लाख, गैस सिलेंडर 1200 इन सबसे ज्यादा परेशान महिलाएं हीं हैं। सरकार महंगाई को लेकर कुछ नहीं कर रही है। 

'Politics of drama and drama is going on under BJP rule': said Priyanka Gandhi in chhattisgarh

उन्होंने कांग्रेस सरकार में किए गए कार्यों का बखान किया। कहा कि भूपेश सरकार में महिलाओं की गोठान से आमदनी हो रही थी। आज इस गोठान को बंद कर दिया गया। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 किलो राशन पकड़ा देने से भारत विकसित नहीं होगा। आत्मानंद के तहत इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए, आज उन्हीं पाठशालाओं में बड़ी-बड़ी फीस ली जा रही है और उन्हें बंद भी किया जा रहा है। 

'Politics of drama and drama is going on under BJP rule': said Priyanka Gandhi in chhattisgarh

भूपेश बघेल 5 साल तक कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने प्रदेश के लिए काम किया। जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव था। आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो आप अच्छी तरह से समझ गए हैं कि आपके लिए कांग्रेस सरकार ने क्या-क्या किया। कांग्रेस के राज्य में 2500 रुपये में धान खरीदा जाता था। किसानों का कर्ज माफ हुआ, भूमिहीनों को सालाना 7000 रुपये मिलते थे। गोबर की खरीद होती थी, बिजली का बिल आधा किया गया था। हर परिवार को 35 किलो चावल मिलता था। आदिवासियों को जमीन वापस की गई थी,उन्हें पट्टा दिया गया था। तेंदूपत्ता का सर्वाधिक दाम दिया गया था। आंगनबाड़ी-मितानिनों का मानदेय बढ़ाया गया। आज भाजपा की सरकार में 5 किलो चावल मिल रहा है। बेरोजगारी बढ़ती चली जा रही है। बेरोजगारी भत्ता बंद कर दी गई,  गोबर खरीदी बंद कर दी गई, जितना रोजगार गठानों से मिलता था ,वह सब बंद हो रहा है। वर्मी कंपोस्ट खाद बंद हो रही है। भूमिहिनों का पैसा मिलना बंद हो रहा है। फर्क आपको साफ-साफ दिख रहा है।  

'Politics of drama and drama is going on under BJP rule': said Priyanka Gandhi in chhattisgarh

इंदिरा ने कभी भी दिखावे की राजनीति नहीं की
उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता कह रहे हैं कि हम संविधान बदल देंगे।  दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हम संविधान नहीं बदलेंगे।ये एक साजिश है। जिसमें नरेंद्र मोदी खुद तो इस बात से इंकार करते हैं, लेकिन अपने नेताओं से जानबूझकर ऐसी बातें कहलवा रहे हैं। अगर इनको मौका मिला तो ये संविधान बदलने की कोशिश करेंगे, आपके अधिकारों को छीन ले जाएंगे। आप इंदिरा गांधी का बहुत आदर करते हैं, क्योंकि वे आपके बीच आईं और आपकी तकलीफों को समझा। आपको आपके पट्टे लौटाने की कोशिश की, आपको आपके अधिकार दिए, लगातार आपके जीवन को बेहतर करने का काम किया। इंदिरा ने कभी भी दिखावे की राजनीति नहीं की, लेकिन अफसोस कि आज देश में कुछ लोग सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रहे हैं। 

'Politics of drama and drama is going on under BJP rule': said Priyanka Gandhi in chhattisgarh

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने खेती-किसानी के सामानों पर जीएसटी डालकर उसे महंगा कर डाला। खेती से आमदनी बनती थी। खेती से किसान मजबूत बनता था। आज देशभर में खेती से कमाई होना बंद हो गई। इससे कौन काम रहा है अडानी कमा रहा है, बड़े-बड़े उद्योगपति कमा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में सेव के दाम किसान तय करता था। आज अदानी तय कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने अपने सारे अमीर मित्रों को देश की सारी संपत्ति सौंप दिए है। कोयला, सीमेंट, सड़क, हवाई अड्डे, बंदरगाह सब अपने उद्योगपति मित्रों को सौंप दिए। 

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment