Explore

Search

July 24, 2025 2:58 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जनसमस्या निवारण पखवाडा: बालाजी मंदिर के सामने सामुदायिक भवन में हुआ शिविर का आयोजन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

पखवाड़ा शिवरि में प्राप्त हुए 482 आवेदन में से मौके ही 230 प्रकारण का किया गया निराकारण

जशपुरनगर 07 अगस्त 2024/नगरीय प्रशसन एवं विकास विभाग छ.ग. शासन के निर्देशनुसार नगरपालिका परिषद् जशपुरनगर के वार्ड क्रमांक 13 के नागरिकों की जन समस्या के निराकारण किये जाने हेतु सामुदायिक भवन, बालाजी मंदिर के समाने, में जनसमस्या निवारण पखवाडा का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से 3.00 बजे तक किया गया।
जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में श्री शंकर राम पिता स्व. लुथरू राम का पेंशन
प्रकारण का स्वीकृति प्रदान कर निराकरण किया गया। शिविर में उपस्थित आम नागरिकों को पौधा वितरण की गई। शासन के द्वारा चलाई जा रही जन समस्या निवारण पखवाड़ा के संदर्भ में प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री ..आवास योजना, धनवंतरी योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, पेंशन योजना महतारी वंदन योजना आयोध्या घाम तिथि यात्रा योजनाओं की जानकारी उपस्थित आम नागरिकों को दी गई एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के संबंध में उपस्थित आम नागरीकों से अपील की गई की घरों के बाहर कचरा न फेंके, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले सफाई दीदीयों को गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग छाट कर देने तथा नगर को स्वच्छ रखने की अपील की गई।
जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में कुल 482 आवेदन प्राप्त हुई, जिसमें मांग के 427 आवेदन तथा शिकायत से संबंधित 55 आवेदन प्राप्त हुए। निर्माण से संबंधित 68 आवेदन, विद्युत से 29 आवेदन, सफाई से 39 आवेदन, पेंशन के 18 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास 89 आवेदन, जलप्रदाय के 56 आवेदन,
राशनकार्ड के 83, जन्म-मृत्यू के 28, राजस्व के 05 प्रकारण, विवाह पंजीयन के 01 तथा महिला बाल विकास के 07, वन विभाग के 05, सामान्य प्रशसन के 02 प्रकारण, विद्युत विभाग के 05 आवेदन तथा राजस्व विभाग के 47 आवेदन प्राप्त हुए है।
प्राप्त शिकायत पर मुख्यनगरपालिका अधिकारी के निर्देशनुसार प्रभारी अधिकारीयों द्वारा
तत्काल कार्यावाही करते हुए मौके पर ही 230 प्रकारण का निराकारण किया गया। जिसमें नाली सफाई, कचरा हटाना, विधुत पोल में स्ट्रीट लाईट लगवाना एवं नल में पानी न आने की समस्या का निराकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिविर स्थल पर ही आयुस्मान कार्ड बना कर हितग्राहीयों को प्रदाय किया गया। साथ ही नगरपालिका द्वारा आम, जामून, कटहल, ईमली, आमरूद, अर्जून एवं अन्य प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधो का वितरण किया गया।
जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष, विक्रांत सिंह, पार्षद, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, योगेश्वर उपाध्याय, अशिमा विश्वास उप अभियंता, टी. आर यादव, लेखपाल, सुरेन्द्र मिश्रा जल प्रदाय प्रभारी प्रभात सिंन्हा, राजस्व प्रभारी, लिलेन्द्र प्रधान, महेसर राम चौहान, राजेश ठाकुर, संत महतो, बद्रीनाथ पटेल, सुजीत कुशवाहा, दिनेश सिंह, भोला यादव, शंकर यादव, सुरज पाठक सहित निकाय के सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
जन समस्या निवारण पखवाड़ा 27 जुलाई से 10 अगस्त तक निकाय के वार्डाे में लगाई जाएगी। जिसमें आम नागरिक अपने शिकायत एंव मांग हेतु आवेदन कर सकते है। 07 अगस्त 2024 (बुधवार) को वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 के लिए जनसमस्या शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन, खजांचीटोली, बाला साहेव देशपाण्डेय पार्क के समाने में किया जाएगा।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment