Explore

Search

July 23, 2025 10:46 am

LATEST NEWS
Lifestyle

29 को पुरी शंकराचार्य विशाल हिन्दू राष्ट्र धर्मसभा को करेंगे संबोधित

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर शंकराचार्य श्रीनिश्चलानन्द महाराज का पुन: त्रिदिवसीय राजधानी प्रवास हो रहा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुरी शंकराचार्य का 27 जनवरी को प्रथम सत्र में राजधानी आगमन होगा। यहां पहुंचते ही रेल्वे स्टेशन पर शिष्यों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। स्वागत पश्चात वे श्रीसुदर्शन संस्थानम् , प्रांतीय कार्यालय , रावांभाठा रायपुर के लिये रवाना हो जायेंगे। यहां शाम को पांच बजे उनका दर्शन लाभ होगा।

दूसरे दिन, 28 जनवरी को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे शंकराचार्य आश्रम में दर्शन , दीक्षा होगी एवं महाराजश्री धर्म – राष्ट्र और अध्यात्म से संबंधित परिचर्चा करेंगे। यहां से दोपहर में भोजन प्रसाद पश्चात वे भाटागांव के लिये रवाना हो जायेंगे, जहां शाम पांच बजे साईं विला कालोनी स्थित तोमर हाऊस में उनका दर्शन लाभ होगा। रायपुर प्रवास के तीसरे दिन, 29 जनवरी को पुरी शंकराचार्य इसी कालोनी में विशाल हिन्दू राष्ट्र धर्मसभा को संबोधित करेंगे। यहां कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात वे 30 जनवरी को पूर्वाह्न ग्यारह बजे आजाद हिन्द एक्सप्रेस से पूना के लिये रवाना हो जायेंगे।

शंकराचार्य द्वारा संस्थापित संगठन पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी आनन्दवाहिनी ने सभी भक्तवृंदों से इस कार्यक्रम में शामिल होकर दर्शन एवं श्रवण लाभ लेने की अपील की है। इसकी जानकारी पुरी शंकराचार्य आश्रम-मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने दी।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment