हाइलाइट्स
भारतीय रेलवे अपडेट
जयपुर के गांधी नगर रेलवे स्टेशन के हालात
पुनरुद्धार कार्य पर खर्च किए जा रहे हैं 180 करोड़ रुपये
जयपुर. राजधानी जयपुर का गांधीनगर देश का ऐसा पहला और इकलौता रेलवे स्टेशन है जहां सिर्फ महिला कर्मचारी कार्यरत हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में आने वाले इस स्टेशन पर सिर्फ महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. लगभग 3 साल पहले इस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प शुरू किया गया था और वादा किया गया था दो साल के भीतर ही इसे विश्वस्तरीय बना दिया जाएगा. लेकिन गांधीनगर रेलवे स्टेशन काम कछुए की रफ्तार से चल रहा है और पूरा होने का नाम ही नहीं ले रहा है.
गांधी नगर रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है. गांधीनगर रेलवे स्टेशन के लिए रेल मंत्रालय ने 180 करोड़ रुपये का बजट जारी किया था. इसे दुनिया के आधुनिक रेलवे स्टेशन में तब्दील करने की कवायद शुरू की गई थी. वायदा किया गया कि दो साल के भीतर ही इस रेलवे स्टेशन को आधुनिक रेलवे स्टेशन बना दिया जाएगा. लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हुआ और इसके लिए तारीख पर तारीख मिल रही है.

यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया गया है
गांधीनगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत किया जा रहा है. कायाकल्प होने के बाद यह रेलवे स्टेशन तमाम आधुनिक संसाधनों से लैस होगा. यहां यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया गया है. लेकिन जिस हिसाब से इसका काम चल रहा है उस गति से इसे अभी दो साल और लगने वाले है. NWR के अधिकारी अब कोई भी तारीख देने से बच रहे हैं. यहां तक इस मुद्दे पर अब बात ही नहीं करना चाहते.
ट्रेनें कम होने से यात्रियों को खातीपुरा रेलवे स्टेशन जाना पड़ रहा है
इस रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण यहां फिलहाल ट्रेनों का संचालन बहुत कम कर दिया गया है. यहां से चलने वाली ट्रेनों को खातीपुरा शिफ्ट कर दिया गया है. अब यहां से नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को 15 किलोमीटर दूर खातीपुरा रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है. इससे जो यात्री यहां से सफर कर रहे थे उन्हें भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. निर्माण कार्य के चलते प्लेटफॉर्म पर बैठने तक की सुविधा नहीं है. अब ऐसे में गांधीनगर रेलवे स्टेशन कब बनकर तैयार होगा ये कोई नहीं जानता.
.
Tags: Indian Railway news, Irctc, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 15:33 IST







