रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग में बुधवार से दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। रायपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले दो दिनों में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है। अप्रैल का पहला सप्ताह राहत भरा रहेगा, और इस दौरान तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी।दक्षिण छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र तक बने चक्रवात के कारण प्रदेश में मौसम ठंडा रहेगा। इस सिस्टम के प्रभाव से अगले 3-4 दिनों तक ठंडी हवाएं चलेंगी और तापमान नियंत्रित रहेगा। हालांकि, सप्ताह के आखिरी दिनों तक मौसम साफ होने लगेगा।अप्रैल के दूसरे सप्ताह से तापमान फिर से बढ़ने लगेगा। रायपुर में इस साल अप्रैल का तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहने की संभावना है।
अप्रैल के तीसरे और चौथे सप्ताह में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। इस दौरान हीटवेव की स्थिति बन सकती है, जिससे दिन का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री अधिक हो सकता है। रात में भी गर्म हवाएं महसूस होंगी, जिससे लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
