Explore

Search

December 7, 2025 4:59 am

LATEST NEWS
Lifestyle

Rajasthan Elections: मतदाता ने बंपर वोटिंग कर दिखाया दम, 0.74 फीसदी पर टिका सियासी गणित, पढ़ें Inside Story

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

हाइलाइट्स

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
राजस्थान में इस बार 0.74 फीसदी बढ़ा मतदान
पिछली बार 74.71 और इस बार हुआ 75.45 फीसदी मतदान

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान संपन्न हो गया है. सूबे के मतदाताओं ने 75.45 फीसदी बंपर वोटिंग कर अपना मत ईवीएम में बंद कर दिया है. आगामी 3 दिसंबर को इन्हीं ईवीएम से परिणाम बाहर आएंगे. राजस्थान में हुई बंपर वोटिंग किस के लिए फायदेमंद साबित होगी और किसके लिए नुकसानदायक. इसका पता तो 3 दिसंबर को चल पाएगा. लेकिन अगर हम पिछले चुनाव परिमाणों पर नजर डालें तो बीजेपी और कांग्रेस को मिले मतों में बेहद कम अंतर रहा था.

वर्ष 2018 के चुनावों में कुल प्रतिशत 74.71 फीसदी मतदान हुआ था. उसमें कांग्रेस को 39.82 फीसदी मत मिले थे और बीजेपी को 39.28 प्रतिशत वोटर्स का साथ मिला था. कुल मिलाकर महज 0.54 फीसदी के अंतर से बीजेपी चुनाव में पिछड़ी गई थी और कांग्रेस सत्ता पर काबिज हो गई थी. इस बार वोटिंग प्रतिशत बीते चुनाव के मुकाबले 0.74 फीसदी ज्यादा हुआ है. इस मतदान को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के दावा है कि वह उनके खाते में गया है. इसी दावे के आधार पर कांग्रेस जहां सरकार रिपीट होने का दावा कर रही है, वहीं बीजेपी इसे गहलोत सरकार के खिलाफ गया मत बताकर अपनी जीत का दावा कर रही है.

Rajasthan Elections: मतदाता ने बंपर वोटिंग कर दिखाया दम, 0.74 फीसदी पर टिका सियासी गणित, पढ़ें Inside Story

पोकरण और मारवाड़ जंक्शन ने फिर चौंकाया
इस बार के चुनाव परिणामों में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है. वह यह कि गत बार भी जैसलमेर जिले की पोकरण विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 87.65 फीसदी मतदान हुआ था और इस बार भी वह 87.79 प्रतिशत मतदान के साथ पहले नंबर पर है. इसी तरह पिछली बार भी पाली जिले का मारवाड़ जंक्शन 60.42 फीसदी मतदान के साथ राजस्थान में वोटिंग के लिहाज से सबसे कमजोर साबित हुआ था और इस बार भी 61.29 फीसदी मतदान के साथ अंतिम पायदान पर है. यह दीगर बात है कि यहां गत बार के मुकाबले मामूली सा बढ़ा है लेकिन वह फिर भी अंतिम स्थान पर रहा है. इससे चुनाव आयोग और राजनीतिक विश्लेषक दोनों हैरान हैं.

गत बार कांग्रेस को 39.82 और भाजपा को 39.28 फीसदी वोट मिले थे
गत बार विधानसभा चुनाव कांग्रेस को 39.82 और भाजपा को 39.28 फीसदी वोट मिले थे. इनके अलावा बसपा को 04.08, सीपीएम को 01.23, सीपीआई को 0.12, एनसीपी-0.19, अन्य को 05.68 और निर्दलीयों को 9.59 फीसदी मत मिले थे. 2018 के चुनाव परिणाम के बाद कुल 176 पुरुष और 24 महिला विधायक थीं. लेकिन वर्तमान में 173 पुरुष और 27 महिलाएं हैं. यह बदलाव उपचुनाव के कारण हुआ था. इनमें कांग्रेस के 100, बीजेपी के 73, बीएसपी के 6, सीपीएम के 2, अन्य पार्टियों के 6 और कुल 13 निर्दलीय थे. इनमें से भी बाद में बीएसपी के सभी विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

Tags: Jaipur news, Rajasthan Assembly Election, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics

Source link

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment