हैदराबाद। देश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और तेज बनाने की दिशा में एक नई पहल सामने आई है। बिसम फार्मास्यूटिकल्स द्वारा विकसित Quick Vitals ऐप अब एक मिनट से भी कम समय में शरीर के अहम स्वास्थ्य संकेतकों की जांच करने में सक्षम है। यह ऐप Photoplethysmography (PPG) तकनीक पर आधारित है, जिसमें फोन के कैमरे की मदद से त्वचा से परावर्तित रोशनी का विश्लेषण किया जाता है। इस तकनीक के जरिये ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, कोलेस्ट्रॉल, हीमोग्लोबिन A1c, ऑक्सीजन सेचुरेशन (SpO2), ब्रीदिंग रेट, स्ट्रेस लेवल, PRQ (Pulse Respiratory Quotient), हार्ट रेट वायाबिलिटी (HRV), Parasympathetic और Sympathetic एक्टिविटी जैसे अहम संकेतकों की जांच की जा सकती है।
Quick Vitals ऐप की सबसे बड़ी उपलब्धि इसकी रीडिंग्स की सटीकता है। ऐप के संस्थापक हरीश बिसम ने बताया कि ऐप की रीडिंग्स WHO और American Heart Association द्वारा तय मानकों के भीतर होती हैं, जिससे यह पारंपरिक ब्लड टेस्ट जितनी सटीकता देता है। इसका सबसे पहला सफल परीक्षण हैदराबाद के निलोफ़र सरकारी अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में किया गया, जहाँ इसका इस्तेमाल गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की पहचान के लिए हुआ। इसके नतीजे उत्साहजनक रहे और महिलाओं को समय पर इलाज मिल पाया।
अब इस ऐप को महाराष्ट्र समेत देश के दूर-दराज के इलाकों में लागू करने की योजना तैयार की जा रही है। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह ऐप खासकर गर्भवती महिलाओं, स्कूली बच्चों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है। सरकार के RBSK (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) और RKSK (राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम) जैसी योजनाओं में भी यह ऐप अहम भूमिका निभा सकता है।
Quick Vitals ऐप यूज़र्स का डेटा पूरी तरह एन्क्रिप्टेड और सुरक्षित सर्वर पर स्टोर करता है। केवल अधिकृत हेल्थ प्रोफेशनल्स ही इस डेटा तक पहुंच सकते हैं। जल्द ही इस ऐप पर आधारित एक क्लिनिकल ट्रायल 1,000 बच्चों पर किया जाएगा, ताकि इसके परिणामों की तुलना पारंपरिक ब्लड टेस्ट से की जा सके। यदि यह सफल रहता है, तो यह बच्चों की समय रहते जांच के लिए एक बड़ा और क्रांतिकारी कदम होगा।
