टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का मंगलवार को ऐलान हो सकता है। कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के बीच स्क्वॉड को लेकर लंबी बातचीत हो चुकी है। अब आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। टूर्नामेंट का आगाज 1 जून से होगा और फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। इस पर अहमदाबाद में सेलेक्शन मीटिंग हो रही है। इसके लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।
टी20 विश्व कप में कौन से 15 खिलाड़ी जाएंगे ये तो जल्द पता चल जाएगा। लेकिन, कई नाम ऐसे हैं जिनका चुना जाना करीब-करीब पक्का है। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत।
AJIT AGARKAR AND JAY SHAH ARRIVED AT THE HOTEL FOR WORLD CUP SELECTION. pic.twitter.com/JxrBvfuFT0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 30, 2024
टी20 विश्व कप 2024 की संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, शुभमन गिल।
