Explore

Search

July 22, 2025 5:55 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

ग्रामीण प्रतिभाओं को मिले नवोदय का मार्ग: बगीचा में संकुल समन्वयकों की बैठक सम्पन्न, जाति प्रमाण पत्र शिविर की भी घोषणा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

*बगीचा*. नवोदय विद्यालय समिति द्वारा बुधवार को जनपद सभागार में संकुल समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर एसडीएम प्रदीप राठिया और एसडीओपी दिलीप कोशले विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों अधिकारी स्वयं नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं और उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए प्रतिभाशाली ग्रामीण छात्रों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रोत्साहित करने की बात कही।

बैठक का उद्देश्य था—ग्रामीण क्षेत्रों के योग्य छात्रों को नवोदय विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण, निःशुल्क शिक्षा और सुविधाओं की जानकारी देना एवं उन्हें प्रवेश के लिए प्रेरित करना।

 

नवोदय विद्यालय के प्राचार्य  सोम नाथ मलिक ने जानकारी दी कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार नवोदय विद्यालयों में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए 75% सीटें आरक्षित हैं। विद्यालय में शिक्षा, आवास, भोजन एवं यूनिफॉर्म आदि सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती हैं।

 

एसडीओपी  दिलीप कोशले ने सभी शासकीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से अपील की कि वे अपने विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रेरित करें तथा आवश्यक मार्गदर्शन दें।

 

जाति प्रमाण पत्र शिविर की घोषणा:

एसडीएम  प्रदीप राठिया ने बैठक में निर्देशित किया कि नवोदय प्रवेश हेतु सभी छात्रों के जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य हैं। इसके लिए शीघ्र ही विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पालकों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने सभी संकुल समन्वयकों से इसे प्राथमिकता देने का आग्रह किया।

 

इस बैठक में बीईओ शूदर्शन पटेल, एबीओ  दिलीप टोप्पो, बीआरसी  कृष्ण कुमार राठौर, ब्लॉक सीएसी एवं विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यगण उपस्थित रहे।

Asif Hassan
Author: Asif Hassan

Leave a Comment