Explore

Search

July 23, 2025 9:41 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सर्व शिक्षक संघ सारंगढ़ बिलाईगढ़ हुआ फेडरेशन के मशाल रैली मे शामिल…

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

अपने 4 सूत्रीय मांगो के लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा सभी जिला एवम् ब्लॉक मुख्यालय में मशाल रैली का आयोजन किया गया था ।जिसमे छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के से संबंधित सभी संगठन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इसी तारतम्य में जिला मुख्यालय सारंगढ़ बिलाईगढ़ में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक श्री फकीरा यादव के नेतृत्व में विशाल मशाल रैली का आयोजन हुआ । सर्व शिक्षक संघ के संभाग प्रभारी अभय कुमार पांडेय , सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष ज्योतिराज पंडा अपने पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या में मशाल रैली में शामिल हुए । संघ के प्रमुख सक्रिय पदाधिकारियों में से लक्ष्मी नारायण साहू ( व्याख्याता) ,राजेंद्र साहू (व्याख्याता) ,मुकेश देवांगन, त्रिनाथ साहू,और अन्य पदाधिकारी एवम् सदस्य मशाल रैली में बडी संख्या में शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि माेदी की गारंटी भाजपा के घाेषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों काे केन्द्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता एरियर्स सहित 01 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 4 % वृद्धि कर 50% महंगाई भत्ता स्वीकृत करने प्रदेश के कर्मचारियों काे जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ताे के एरियर्स राशि का समायोजन जी पी एफ खाते मे जमा किये जाने भाजपा के घाेषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के शासकिय सेवकाे काे चार स्तरिय समयमान वेतनमान देने केन्द्र के समान गृह भाडा भत्ता, भाजपा घाेषणा पत्र अनुसार अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन देने का मुद्दा शामिल है।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment