Explore

Search

July 23, 2025 10:36 am

LATEST NEWS
Lifestyle

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुरनगर 03 अप्रैल 2025/ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, आईटीआई, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि के प्राचार्य, संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रृत्ति की पात्रता रखते है को सूचित किया गया है कि शिक्षा सत्रं वर्ष 2024-25 हेतु ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर ऑनलाईन किया जाना है। जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन, प्रस्ताव एवं स्वीकृति वर्ष 2024-25 हेतु तिथि में वृिद्ध निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन नवीन एवं नवीनीकरण 03 मार्च से 15 मार्च 2025 तक है। इसी तरह ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने तथा सैंक्शन आर्डर लॉक करने हेतु हेतु 03 मार्च से 21 मार्च 2025 तक तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के पश्चात सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जाएंगे एवं ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक एवं सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं, इसके लिए संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे।

 

*छात्रवृत्ति हेतु पात्रता निर्धारित -*

 

छात्रवृत्ति हेतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के पालक की आय-सीमा रूपए 2.50 लाख प्रतिवर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आय-सीमा रूपए1.00 लाख प्रतिवर्ष निर्धारित की गई है। योजना का लाभ देने के लिए आवेदक को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण-पत्र, छ.ग. का मूल निवास प्रमाण-पत्र, विद्यार्थी के अध्ययनरत् पाठयक्रम के विगत वर्ष का परीक्षा परिणाम, संस्था द्वारा जारी बोनाफाईड प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा। इस हेतु सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय ध्यान रखे कि अपना बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की ही प्रविष्टि हो। वर्ष 2024-25 में संस्थाओं को जिला नोडल द्वारा प्रदाय प्रशिक्षण अनुसार जीईओ टैंगिंग किया जाना अनिवार्य होगा है। जिन संस्थाओं द्वारा जीईओ टेंगिंग नहीं किया जाएगा उस संस्था के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदाय नहीं दी जाएगी। वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को जीईओ एन.एस.पी. पोर्टल से वन टाईम प्रात करना आवश्यक होगा इस हेतु राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल में प्रदाय निर्देशों का अवलोकन किया जा सकता है। संस्था प्रमुख एवं संस्था के छात्रवृत्ति प्रभारी का बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण किया जाना अनिवार्य होगा।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment