Explore

Search

July 25, 2025 7:20 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बारातियों से भरी बस पलटने से चीख पुकार मची,दस घायल दो गंभीर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

देर रात ग्राम सकरी में बारातियों से भरी बस पलटने से चीख पुकार मची रही. इस हादसे में दस लोग घायल हुए हैं. वहीं दो गंभीर हैं, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है. घटना होते ही बस में सवार लोगों सहित ग्रामीणों की मदद से सभी को गाड़ी का कांच तोड़कर बाहर निकाला गया. वहीं घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां मामूली चोट के चलते बाकी को छुट्टी दी गई एवं दो को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है. वहीं दो घायलों को रायपुर रेफर किया गया है.

घटना के प्रत्यक्षदर्शी परिवार के सदस्य लोकेन्द्र साहू ने बताया कि हम लोग रायपुर चंगोराभाठा से ग्राम भद्रापाली बलौदाबाजार चौथिया कार्यक्रम में आये थे और वापस जा रहे थे. इसी बीच ग्राम सकरी में बस पलट गई, जिसमें आठ से दस लोग घायल हैं. दो को रायपुर रेफर किया गया है और दो का जिला चिकित्सालय में ईलाज चल रहा है. फिलहाल कोई भी जनहानि नहीं हुई है. परिवार के लोग सुरक्षित हैं. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस भी घटना स्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment