बलौदाबाजार। बलौदाबाजार में आज से 16 जून तक धारा 144 लागू कर दिया गया है। देर रात उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री टंकराम वर्मा घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे थे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, 6 जून को सतनामी समाज के प्रमुखों से मुलाकात हुई थी। उन्होंने जैतखाम को क्षति पहुंचाने की घटना पर न्यायिक जांच की मांग की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया था कि, मामले की जांच की जाएगी। समाज के प्रमुखों ने कहा था आगे कोई आंदोलन नहीं होगा। इस आंदोलन में असामाजिक तत्व शामिल हैं, जिन्होंने गड़बड़ी की है। इस पर कानून अपना काम करेगा।
