Explore

Search

December 6, 2025 7:48 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

वरिष्ठ BJP नेता लालकृष्ण आडवाणी अस्पताल में भर्ती

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को आज बुधवार देर रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के मुताबिक आडवाणी को ओल्ड एज रिलेटेड प्रॉब्लम की वजह से एम्स में भर्ती कराया गया. आडवाणी को इस साल देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया.

फिलहाल एम्स के जरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर की निगरानी में आडवाणी को रखा गया है. पूर्व उप प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्यों के मुताबिक, उन्हें चेक अप के लिए एम्स ले जाया गया है. फिलहाल लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत ठीक है. लालकृष्ण आडवाणी को इसी साल 30 मार्च को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. इससे पहले साल 2015 में आडवाणी को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया था. इस साल फरवरी में भारत रत्न के लिए सम्मानित किए जाने के ऐलान के बाद बुजुर्ग नेता लालकृष्ण आडवाणी की ओर से जारी बयान में कहा गया था, “मैं सम्मान के साथ भारत रत्न स्वीकार करता हूं. ये महज मेरा नहीं उन विचारों और सिद्धांतों का सम्मान है जिनका हमने जीवन भर पालन किया.” पीएम मोदी ने आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर कहा कि आडवाणी ने राष्ट्र सेवा में अपना पूरा जीवन खपा दिया. देश राष्ट्र सेवा को कभी नहीं भूलता. उनका देश सेवा में योगदान अतुलनीय और अविस्मरणीय रहा है.

राम मंदिर आंदोलन के अगुवा नेताओं में शुमार किए जाने वाले लाल कृष्ण आडवाणी ने भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर लाने में अथक प्रयास किया था. आडवाणी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जरिए अपने राजनीतिक करियर का आगाज किया था. वो उन नेताओं में शामिल रहे हैं जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नींव रखी थी. आडवाणी 3 बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. वह पहली बार 1986 में पार्टी के अध्यक्ष बने. तब वह 1990 तक पद पर रहे. इसके बाद आडवाणी 1993 में पार्टी अध्यक्ष बने और 1998 तक पद पर बने रहे. तीसरी और आखिरी बार साल 2004 में वह अध्यक्ष चुने गए और 2005 तक पद पर रहे. 50 साल से भी अधिक अपने सक्रिय राजनीतिक जीवन में आडवाणी साल 1998 में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार में गृह मंत्री बने. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वह गृह मंत्री रहे और फिर साल 2002 में उन्हें देश का उप प्रधानमंत्री बनाया गया. आडवाणी देश के सातवें उप प्रधानमंत्री रहे. इसके अलावा 10वीं और 14वीं लोकसभा के दौरान आडवाणी सदन में नेता प्रतिपक्ष रहे. वह कई बार सांसद रहे. पहली बार राज्यसभा के जरिए 1970 में सांसद बने. आडवाणी 7 बार लोकसभा सांसद बने तो 4 बार राज्यसभा के सांसद चुने गए.

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment