Explore

Search

December 6, 2025 1:49 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जंगल के रास्ते मवेशियों को कत्लगाह ले जा रहे सात तस्कर गिरफ्तार, आरोपीयों के कब्जे से 39 बेजुबानों को पुलिस ने कराया मुक्त

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छत्तीसगढ़ में पारा 44 डिग्री के पार, लोगों के हाल बेहाल

रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत 39 कृषि मवेशियों को कत्लगाह ले जाते सात तस्करों को पुलिस ने पाकरगांव-बिरसिंघा जंगल में रात को पकड़ा है। आरोपितों पर पशूक्रूरता की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए बेजुबानों को मुक्त कराया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल की रात पाकरगांव-बिरसिंघा जंगल के रास्ते से कृषि मवेशियों को क्रूरतापूर्वक मारते-पीटते हुए झारखंड, उड़ीसा के बूचड़खाने ले जाते हुए तस्करों को लैलूंगा पुलिस की टीम ने आधी रात को आरोपी उमाशंकर यादव, आशीष कुजूर, बालकुमार यादव, मेघनाथ यादव, सुरेश खलखो, चलित यादव, गेंदराम यादव को दबोचा और उनके कब्जे से 39 नग कृषि मवेशियों को मुक्त कराया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बेजुबानों को बूचड़खाने लेकर जाना बताया जिसके बाद उनके इस कृत्य पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 95/2024 धारा 4, 6, 10, 11 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत कार्यवाही करते  हुए सभी मवेशियों के चारा पानी के लिए नजदीकी गोठान के सुपुर्द किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. उमाशंकर यादव पिता चिंतामणी यादव उम्र 20 साल
  2. बालकुमार यादव पिता स्वर्गीय फोली यादव उम्र 20 साल
  3. चलित यादव पिता बुटन यादव उम्र 24 साल तीनों निवासी चिडोरा थाना कांसाबेल जिला जशपुर
  4. मेघनाथ यादव पिता जयराम यादव उम्र 19 साल
  5. सुरेश खलखो पिता चेपा खलखो 30 साल साल दोनों निवासी किलकिला लकराघरा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़
  6. आशीष कुजूर पिता जितेंद्र कुजूर उम्र 21 साल निवासी पाराघाटी थाना कापू जिला रायगढ़
  7. गेंद राम यादव पिता पैरमल यादव उम्र 27 साल निवासी सुखापाली थाना डभरा जिला सक्ती
Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment