Explore

Search

July 25, 2025 7:38 am

LATEST NEWS
Lifestyle

धर्म नगरी में शर्मनाक घटना : युवक ने गाय से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

डोंगरगढ़. छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी डोंगरगढ़ से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक गाय से युवक ने दुष्कर्म किया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बेलगांव का है.

मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात गांव के चौक में आरोपी टंकेश्वर कवर एक गाय के साथ दुष्कर्म कर रहा था, जिसे कुछ ग्रामीणों ने देख लिया. पकड़े जाने के डर से आरोपी भागने लगा, जिसके कारण उसे पैर में चोट भी लगी है. वहीं यह घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है.

घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित हिंदू संगठन के कार्यकर्ता डोंगरगढ़ थाने पहुंचे और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी टंकेश्वर कवर को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के साथ ही अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment