Explore

Search

July 24, 2025 3:18 am

LATEST NEWS
Lifestyle

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से शांति दीदी को मिला दो लाख रूपये

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

नारायणपुर.प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित एक जीवन बीमा योजना है। इस योजना का आरम्भ कोलकाता में 9 मई 2015 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। भारत सरकार द्वारा समाज के गरीब और कम आय वर्ग के विकास के लिए एक नई जीवन बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना शुरू किया गया है। एक शुद्ध अवधि बीमा योजना के रूप में, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 18 से 50 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक नवीकरण अवधि की बीमा पॉलिसी है, जो कि वार्षिक रूप से जीवन बीमा कवरेज प्रदान करती है। जिस व्यक्ति का बीमा किया गया है उस व्यक्ति की आकस्मिक निधन हो जाने पर बीमा कम्पनी उसके द्वारा नामित किये हुए निमिनी को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इस बीमा योजना की प्रीमियम दर अन्य बीमा पालिसी की तुलना में सबसे किफायती है। इसके लिए आपको 436 रूपए प्रीमियम देने होते हैं, ये प्रीमियम प्रति वर्ष के लिए मान्य है जिसकी समय सीमा 1 जून से 31 मई होती है। नवीन वर्ष में बीमा योजना का प्रमियम 436 रूपये दुबारा देना होता है। इस बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना फॉर्म भरकर आवेदन जमा करना होता है। इस योजना में आवेदन करने के 45 दिन के बाद बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम चालू कर दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकसीत भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत् ग्राम पंचायत छोटेडोंगर में आयोजित विकसीत भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम शिविर में श्रीमती शांति पति स्व. आदित्य को प्रधानमंत्री मंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत् उनके पति का बीमा राशि 2 लाख रूपये का चेक द्वारा प्रदाय किया गया। इसके लिए शांति दीदी द्वारा प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment