जशपुर। नगर के श्री हरि कीर्तन भवन में मंगलवार शाम श्री राम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वनवासी कल्याण आश्रम छात्रावास के बच्चों ने भगवान श्रीराम के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्री एलन साहू जी ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर बच्चों को शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायक बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति के जीवन को दिशा देती है और समाज के विकास की आधारशिला है।

संकीर्तन के समापन पर भगवान को भोग लगाया गया तथा खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर भक्ति रस में डूबे।
हर मंगलवार को श्री हरि कीर्तन भवन में होने वाले इस साप्ताहिक भक्ति कार्यक्रम में नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में किशोरी बरेठा, सम्यक जैन, रवि शर्मा, अंकित शर्मा, लकी शर्मा, अमित सोनी, पवन, रोहित, ओम जी, अंकुर,अंशुमान स्वयं एवं पंकज का विशेष सहयोग रहा।






