रायपुर, 06 जून 2025 —
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के नए मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया है कि अब तक 1183 लोगों की जांच में 50 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। राहत की बात यह है कि सभी मरीजों में केवल सामान्य सर्दी-जुकाम, हल्का बुखार, गले में खराश जैसे लक्षण पाए गए हैं। किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने दिए सतर्कता के निर्देश
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, सिविल सर्जनों और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 के संदिग्ध मामलों की निगरानी, समय पर जांच और सैंपल परीक्षण की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
संपर्क जांच और निगरानी तेज
आयुक्त सह संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं के अनुसार संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान कर उनकी जांच की जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य दलों ने जाकर सर्वेक्षण और स्वास्थ्य परीक्षण किया है। केवल गंभीर लक्षण वाले मरीजों को चिकित्सालय भेजा जा रहा है।
मॉक ड्रिल से परखी गई तैयारियां
5 जून को प्रदेश भर में कोविड-19 की रोकथाम और इलाज को लेकर सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान जिलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश जारी किए गए।
विशेषज्ञों की अपील: सतर्क रहें, लेकिन भयभीत न हों
भारत सरकार के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि कोविड के वर्तमान लक्षण सामान्य फ्लू जैसे ही हैं, इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है। राज्य सरकार ने कोविड-19 और मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए अस्पतालों में दवाइयों, जांच सुविधाओं और संसाधनों की पूरी व्यवस्था कर ली है।
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को सर्दी-जुकाम, बुखार या गले में खराश जैसी शिकायत हो तो निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर तुरंत जांच कराएं। सावधानी और समय पर परीक्षण से बीमारी को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है।
