Explore

Search

December 6, 2025 4:33 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

उमरिया में 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती पर भव्य शोभा यात्रा, समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमंत विक्रमादित्य सिंह जूदेव राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा होंगे शामिल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

उमरिया।
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में इस वर्ष 29 मई 2025 को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती अत्यंत धूमधाम से मनाई जाएगी। महाराणा प्रताप क्षत्रिय महासभा और महाराणा क्षत्रिय महासभा युवा समिति उमरिया के तत्वावधान में भव्य शोभा यात्रा और समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।

इस समारोह के तहत महाराणा क्षत्रिय महासभा युवा समिति उमरिया द्वारा लगभग 500 गाड़ियों के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी। भगवा झंडा और तलवार लहराते हुए श्रद्धालुओं का जोश और उत्साह इस यात्रा को ऐतिहासिक बना देगा। आयोजन समिति ने बताया कि यात्रा मां ज्वाला धाम, उचेहरा से प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ होगी।

शोभा यात्रा मां ज्वाला धाम से निकलकर पठारी फटाक, करकेली, अमहा फाटक, पुलिस लाइन, खलेसर नाका (महाराणा प्रताप चौक), गांधी चौक, जय स्तंभ, रानी दुर्गावती चौक, सगरा मंदिर, घंघरी नाका बाईपास होते हुए नौरोजाबाद, महुला, विंध्य कॉलोनी, गुलगुली, नरवार, सक्रवार होते हुए जलहली धाम पहुंचेगी। यात्रा में पूरे रास्ते वीरता के गीत गाए जाएंगे और महाराणा प्रताप के साहस को याद किया जाएगा।

शोभा यात्रा के समापन पर जलहली धाम में दोपहर 3:00 बजे से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का पूजन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन उमरिया जिले और आसपास के क्षत्रिय समाज के लिए एक गौरव का अवसर होगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमंत विक्रमादित्य सिंह जूदेव (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा) उपस्थित रहेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कुंवरानी जया सिंह जूदेव (राष्ट्रीय संरक्षिका, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा) विशेष रूप से शामिल होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कुमार सिंह (अध्यक्ष, महाराणा प्रताप क्षत्रिय महासभा उमरिया) द्वारा की जाएगी। इस आयोजन में संजय सिंह राजपूत (प्रदेशाध्यक्ष, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़), कमल सिंह राजपूत (उपाध्यक्ष, महाराणा क्षत्रिय महासभा उमरिया), भंडारी सिंह राजपूत (मां ज्वाला धाम उचेहरा संस्थापक / प्रधान पुजारी बड़े महाराज), ज्ञान सिंह (पूर्व कैबिनेट मंत्री, मध्य प्रदेश शासन), शिवनारायण सिंह (विधायक, बांधवगढ़ विधानसभा) और आशुतोष अग्रवाल (जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी उमरिया) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

महाराणा प्रताप की वीरता और बलिदान को समर्पित इस कार्यक्रम में जिलेभर के नागरिकों, युवाओं और समाजसेवियों से शामिल होकर आयोजन को भव्यता प्रदान करने की अपील की गई है। आयोजन समिति ने कहा कि महाराणा प्रताप की जीवनगाथा आज भी हमें साहस और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देती है। सभी श्रद्धालु अपने पारंपरिक परिधान और ध्वज के साथ पहुंचकर इस समारोह का हिस्सा बनें। इस आयोजन का उद्देश्य महाराणा प्रताप की अदम्य वीरता, स्वाभिमान और मातृभूमि की रक्षा के लिए दिए गए अद्वितीय योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करना है। यह आयोजन न केवल क्षत्रिय समाज बल्कि पूरे जिले के लिए एकता, संस्कृति और परंपरा का प्रतीक बनेगा। आप सभी का हार्दिक स्वागत है!

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment