पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग को लेकर प्रदेशभर में सचिवों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं, जिससे ग्राम पंचायतों के कार्य ठप हो गए हैं।
प्रदेश पंचायत सचिव संघ के अनुसार, विधानसभा चुनाव 2023-24 में मोदी गारंटी के तहत पंचायत सचिवों के शासकीयकरण का वादा किया गया था। इसके तहत 7 जुलाई 2024 को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने जल्द शासकीयकरण का भरोसा दिया था। 16 जुलाई 2024 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समिति गठित कर 30 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि, रिपोर्ट प्रस्तुत होने के बावजूद सरकार ने इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे सचिवों में भारी नाराजगी है।
प्रदेश पंचायत सचिव संघ ने 10 मार्च 2025 को कवर्धा में बैठक कर आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की। इसके तहत 17 मार्च को विधानसभा घेराव, 18 मार्च से जनपद मुख्यालयों में अनिश्चितकालीन हड़ताल और 1 अप्रैल को मंत्रालय घेराव करने का निर्णय लिया गया है। कोंडागांव जिले के पंचायत सचिव भी इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं।
सचिवों का कहना है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं तो वे पीछे हटने वाले नहीं हैं। आंदोलन के चलते पंचायतों के दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह पंचायत सचिवों की मांगों पर जल्द निर्णय ले।
