रायगढ़। भाटनपाली गांव में मंगलवार को उस वक्त भारी तनाव फैल गया, जब एक हनुमान मंदिर को तोड़े जाने की घटना सामने आई। घटना के बाद बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामला तब और भड़क गया जब प्रदर्शनकारियों ने गांव के चर्च पर भगवा झंडा लगा दिया और वहां लगा क्रॉस हटा दिया।
जानकारी के मुताबिक, गांव के एक व्यक्ति ने, जो पहले हिंदू था और अब ईसाई धर्म अपना चुका है, मंदिर को कथित तौर पर तोड़ दिया। इससे गुस्साए बजरंग दल कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने मिलकर चर्च के सामने नारेबाज़ी की और भगवा झंडा लहराया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और तनावपूर्ण माहौल बन गया।
स्थिति को देखते हुए पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल गांव में तनाव बना हुआ है, लेकिन पुलिस की सतर्कता से हालात नियंत्रण में हैं। प्रशासन ने कहा है कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।
